
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एंट्री जल्द होने वाली है। लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में कंपनी ने हार्दिक पंड्या के साथ पार्टनरशिप की ओर इशारा किया है। BGMI ने क्रिकेट बैट कैप्शन के साथ 33 नंबर वाला BGMI हेलमेट पोस्ट किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पंड्या की जर्सी का नंबर भी 33 है। इस कारण उम्मीद की जा रही है कि गेम में जल्द लोकप्रिय क्रिकेटर पांड्या एंट्री ले सकते हैं। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
कुछ पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) में आ रहे हैं। इस अफवाह को अब कहीं न कहीं क्राफ्टन के पोस्ट से एक कन्फर्मेशन मिल रहा है। क्राफ्टन ने आज क्रिकेट से संबंधित पोस्ट करके इन अफवाहों को और टूल दे दी है। BGMI ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से 33 नंबर वाले हैलमेट की फोटो पोस्ट की है।
View this post on Instagram
लीक रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इन-गेम कम्युनेशन के लिए हार्दिक पंड्या की विशेषता वाला एक वॉयस पैक पेश किया जा सकता है। BGMI ने पहले मोर्टल, स्काउट, जोनाथन, स्नैक्स, श्रीमान लीजेंड और अन्य प्रसिद्ध गेमर वॉयस पैक पेश किए हैं। लीक हुए फुटेज में, पंड्या को बीजीएमआई टी-शर्ट पहने हुए बीजीएमआई वॉयस कम्युनिकेशन जैसे “विनर विनर चिकन डिनर” और कुछ हिंदी नारों की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है।
इतना ही नहीं, Krafton ने अपने हालिया बीजीएमआई की बोली चैलेंज वीडियो में भी गेम के साथ हार्दिक पंड्या की पार्टनरशिप के संकेत दिए हैं। वीडियो में क्राफ्टन गुजराती में वॉयस कमांड के साथ हार्दिक पंड्या के जर्सी नंबर “HP33” का संकेत देता है, “आवा दे”, जिसका अर्थ है इसे लाओ।
इन सभी लीक रिपोर्ट्स को देखते हुए लग रहा कि गेम में जल्द ही हार्दिक पांड्या के साथ पार्टनरशिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो सकती है। BGMI में क्रिकेटर के लिए प्लेयर्स इसके लिए काफी आकर्षित दिख रहे हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language