Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 21, 2023, 05:28 PM (IST)
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ पार्टनरशिप की घोषणा कर दी है। पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही थीं कि BGMI में हार्दिक पांड्या की एंट्री होने वाली है। क्राफ्टन भी कई बार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस ओर इशारा कर चुका था। तब से प्लेयर्स के बीच इसको लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही थी। आज यानी 21 सितंबर, 2023 को लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम ने इसकी घोषणा कर दी है। इस पार्टनरशिप के साथ इन-गेम आइटम्स भी आएंगे, जो हार्दिक पांड्या के स्टाइल और पर्सनेलिटी से इंस्पायर्ड होंगे। लिस्ट में आउटफिट, हेलमेट, स्किन, वॉयस नोट पैक्स और क्रिकेट थाम वाले इमोट शामिल है। आइये, इस बार में डिटेल में जानते हैं। और पढें: BGMI की लॉन्ग रेंज फाइट में बार-बार मिल रही हार, जीतने के लिए अपनाएं प्रो Tips
हार्दिक पंड्या क्रिकेट के मैदान पर अपने जुनून और जोश के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह BGMI प्लेयर हार्दिक पंड्या की स्पोर्ट्स की भावना और खेल के प्रति उनके प्यार से जुड़ सकते हैं। क्राफ्टन इंडिया के सीईओ Sean Hyunil Sohn ने इस पार्टनरशिप के लिए अपना उत्साह दिखाते हुए कहा है कि उन्हें हार्दिक पंड्या के साथ इस पार्टनरशिप को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। धैर्य, स्किल और अस्तित्व की भावना का प्रतीक के साथ वे क्रिकेट की दुनिया में एक डायनामिक फॉर्स है और उसका जुनून ऐसा है कि BGMI प्लेयर्स उससे जुड़ सकते हैं। और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ
ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले BGMI ने क्रिकेट बैट कैप्शन के साथ 33 नंबर वाला BGMI हेलमेट पोस्ट किया था। इससे ही माना जा रहा है कि हार्दिक की गेम में एंट्री हो रही है, क्योंकि हार्दिक पंड्या की जर्सी का नंबर भी 33 है। गेम में हार्दिक पांड्या की वॉयल नोट वाला पैक आने की भी उम्मीद है। गेम में पहले से ही पहले मोर्टल, स्काउट, जोनाथन, स्नैक्स, श्रीमान लीजेंड और अन्य प्रसिद्ध गेमर वॉयस पैक पेश किए हैं। और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट
आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है। गेम में प्लेयर्स को नए-नए आइटम और इवेंट भी मिलेंगे। अभी बीजीएमआई में बोली चैलेंज इवेंट भी चल रहा है। इसके जिरए प्लेयर्स कई धमाल आइटम पा सकते हैं।