comscore

BGMI और Free Fire में ऐसे सिलेक्ट करें सही गन, मिलेगी धमाकेदार जीत

BGMI और Free Fire में फाइट जीतना आसान नहीं है। इसके लिए प्लेयर्स को सही स्ट्रेटजी के साथ अच्छी गन सिलेक्ट करना भी बहुत जरूरी है। गन सिलेक्ट करते समय प्लेयर्स को की बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 29, 2023, 01:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI और Free Fire में कई गन मिलती हैं।
  • दोनों गेम में अलग-अलग प्रकार की फाइट के लिए विभिन्न गन मिलती हैं।
  • प्लेयर्स को कई बातों को ध्यान में रखकर गन सिलेक्ट करनी चाहिए।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India और Free Fire लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम हैं। इन दोनों में मिलने वाले वेपन प्लेयर्स की गेम जीतने में मदद करते हैं। बैटल रॉयल गेम जीतने के लिए सही स्ट्रेटजी की बहुत जरूरत होती है। इसके साथ ही प्लेयर को यह भी पता होना चाहिए कि उन्हें कब कौन सा वेपन यूज करना है। कई बार गलत समय पर गलत वेपन सिलेक्ट करना प्लेयर्स को भारी पड़ जाता है और उनको लगता है कि वेपन ही पावरफुल नहीं है। इस कारण हमेशा गम सिलेक्ट करते समय प्लेयर्स को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप गेम के नए प्लेयर हैं तो परेशान न हों। हम आज इस आर्किटिल में कुछ टिप्स देने वाले हैं, जो प्लेयर्स को सही गन सिलेक्ट करने में मदद करेंगी। आइये, जानते हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI और Free Fire में ऐसे सिलेक्ट करें गन

अपने गेमप्ले के आधार पर सिलेक्ट करें गन

BGMI और फ्री फायर के ज्यादातर प्लेयर्स सिर्फ गन की पावर देखकर उसे सिलेक्ट कर लेते हैं। हालांकि, ऐसा करना उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। प्लेयर्स को अपने अपने गेमप्ले और स्ट्रेटजी को देखने चाहिए। उसके बाद इन दोनों बातों के आधार पर गन सिलेक्ट करनी चाहिए, जो उनके गेमप्ले और स्ट्रेटजी के लिए सही हो। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

स्तिथि और फाइट पर दें ध्यान

गेम में कई तरह के वेपन मिलते हैं। क्लोज रेंज फाइट और लंबी दूरी की फाइट के लिए अलग-अलग स्किल वाली गन होती हैं। इस कारण वेपन सिलेक्ट करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप किस तरह की फाइट में शामिल होने जा रहे हैं और स्थिति क्या है। फिर उसके आधार पर गन सिलेक्ट करें। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

गन स्किन को ध्यान में रखते हुए करें सिलेक्शन

अगर आपके पास कोई गन स्किन है, जिससे आप गन के लुक को मजेदार बनाना चाहते हैं तो वेपन सिलेक्ट करने से पहले यह जान लें कि वह गन स्किन किस प्रकार के वेपन के लिए सही है। इसके बाद ही गन सिलेक्ट करें। हर गन स्किन सभी गन के लिए नहीं होती है।

गन की स्किल को जरूर देखें

Free Fire और BGMI हर गन एक अलग पावर और स्किल के साथ आती है। कोई गन सटीकता के लिए अच्छी होती है तो कोई डैमेज अधिक देता है। वेपन सिलेक्ट करने से पहले यह समझ लें कि आपको अपनी फाइट के लिए किस स्किल वाली गन चाहिए। इसके बाद ही सिलेक्ट करें।