Published By: Mona Dixit | Published: Apr 26, 2023, 08:58 PM (IST)
Sony ने भारतीय बाजार में नया Bravia X70L 4K LED टीवी लॉन्च कर दिया है। नया स्मार्ट टीवी नैरो बेजल्स और मॉर्डन डिजाइन के साथ आया है। सोनी का दावा है कि यह कैटेगरी में बेस्ट मनोरंजन और देखने का अच्छा एक्सपीरियंस देने में मदद करेगा। यह कंपनी के ब्राविया इंजन से लैस है। नया KED TV 4K एक्स-रियलिटी प्रो विजुअल्स और डॉल्बी ऑडियो-ट्यून स्पीकर के साथ आता है। टीवी की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Sony जल्द लॉन्च करेगा WF-1000XM6 Earbuds में ये शानदार कलर, लीक में हुआ खुलासा
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Sony Bravia X70L 4K Ultra-HD LED TV में कई शानादर फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्ट टीवी के साथ मिल रहे रिमोट कंट्रोल में Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Sony LIV और YouTube सहित अन्य के लिए छह हॉटकी दी गई हैं। और पढें: Sony ने लॉन्च किए अनोखे LinkBuds Clip, मिलेगा ओपन-ईयर डिजाइन, इतनी है कीमत
टीवी Google TV पर रन करता है, जो एंड्रॉइड बेस्ड स्मार्ट टीवी के लिए लेटेस्ट इंटरफेस है। रिमोट कंट्रोल पर एक बटन के जरिए गूगल असिस्टेंट का यूज किया जा सकता है। आईफोन, आईपैड या मैक वाले लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। Sony Bravia X70L AirPlay को भी सपोर्ट करता है, इसलिए आप अपने Apple डिवाइस से कुछ भी देख सकते हैं। इसमें Apple HomeKit के लिए भी सपोर्ट है, जो इसे Apple इकोसिस्टम का हिस्सा बनाता है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale: Sony-JBL जैसे ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी छूट, ईयरबड्स पर भी गजब ऑफर
कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को दो स्क्रीन साइड 43 इंच और 50 इंच में पेश किया है। टीवी एक्स-रियलिटी प्रो और मोशनफ्लो एक्सआर की मदद से बिना किसी लैग के साफ फोटो दिखाता है। जबकि 4K वीडियो LED पैनल पर अच्छे लगते हैं। सोनी का दावा है कि नए टेलीविजन पर पिक्चर इंजन पूर्ण HD (1080p) और 2K (1440p) वीडियो को 4K तक बढ़ा सकता है ताकि वे बेहतर दिखें।
HDR के लिए सपोर्ट भी है, जिससे यूजर्स प्रमुख स्ट्रीमिंग सर्विस से कंटेंट का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, डॉल्बी विजन की कमी कुछ ग्राहकों के लिए एक डील-ब्रेकर हो सकती है। Sony Bravia X70L 4K टेलीविजन अपने डाउन-फायरिंग ट्विन स्पीकर्स पर डॉल्बी ऑडियो का यूज करता है, जो 20W का आउटपुट देते हैं।
Sony ने Bravia X70L 4K TV के 43 इंच मॉडल (KD-43X70L) को 59,900 रुपये और 50 इंच मॉडल (KD-50X70L) को 74,900 रुपये में लॉन्च किया है। टेलीविजन की बिक्री आज 26 अप्रैल से सोनी सेंटर्स, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर शुरू हो गई है।