comscore

Saiyaara OTT release: इंतजार हुआ खत्म, OTT पर इस दिन आ रही सैयारा फिल्म, डेट कंफर्म

Saiyaara OTT release: लंबे इंतजार के बाद आज फाइनली सैयारा फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है। यहां जानें Netflix पर कब स्ट्रीम होगी यह फिल्म।

Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2025, 03:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Saiyaara OTT release: सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद सैयारा मूवी फाइनली OTT पर एंट्री मारने वाली है। लंबे समय से फैन्स इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब वो इंतजार फाइनली खत्म होने जा रहा है। Ahaan Panday और Aneet Padda स्टारर यह फिल्म Netflix ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। लंबे समय से लीक्स में मूवी की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ रही थी, लेकिन अब नेटफ्लिक्स ने खुद फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

Saiyaara OTT release date: When and where to watch online

Netflix ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म कर दी है। यह फिल्म 12 सितंबर पर Netflix पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म की ओटीटी रिलीज अनाउंसमेंट के साथ नेटफ्लिक्स ने कैप्शन दिया है, “बस कुछ पल बाकी फिर, फिर सैयारा की कहानी होगी आपकी। सैयारा देखें, 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।” news और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर

Saiyaara Story Plot

सैयारा फिल्म इस साल 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआती वीक्स में ही इस फिल्म को दर्शाकों का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ था। सोशल मीडिया पर थिएटर्स की कई वीडियो वायरल हुई, जिसमें देखा गया कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आ रही है। स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो यह Yash Raj Films बैनर के तले बनी एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा, अहान पांडे व अनीत पड्डा ने फिल्म में लीड रोल निभाया है।

Netflix Plan Price in India

अगर आप भी सैयारी फिल्म के ओटीटी रिलीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, तो अब जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस फिल्म को आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन, टैब व लैपटॉप पर देख सकेंगे। हालांकि, इसके लिए आपको Netflix सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी।

मोबाइल प्लान- कंपनी 149 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आती है, जिसमें आपको SD क्वालिटी में मोबाइल ऐप सब्सक्रिप्शन मिलता है। फोन के अलावा, टैब, लैपटॉप या फिर टीवी पर फिल्म देखने के लिए आपको Netflix का 199 रुपये प्रति माह वाला रिचार्ज कराना होगा। इसमें भी आपको SD क्वालिटी कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग मिलेगी।