Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2025, 03:48 PM (IST)
Saiyaara OTT release: सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद सैयारा मूवी फाइनली OTT पर एंट्री मारने वाली है। लंबे समय से फैन्स इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब वो इंतजार फाइनली खत्म होने जा रहा है। Ahaan Panday और Aneet Padda स्टारर यह फिल्म Netflix ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। लंबे समय से लीक्स में मूवी की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ रही थी, लेकिन अब नेटफ्लिक्स ने खुद फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। और पढें: Samsung Galaxy फोन में आई Stranger Things की Upside Down Theme, Netflix के साथ हुई पार्टनरशिप
Netflix ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म कर दी है। यह फिल्म 12 सितंबर पर Netflix पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म की ओटीटी रिलीज अनाउंसमेंट के साथ नेटफ्लिक्स ने कैप्शन दिया है, “बस कुछ पल बाकी फिर, फिर सैयारा की कहानी होगी आपकी। सैयारा देखें, 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।” और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!
Bas kuch pal baaki hain, phir Saiyaara ki kahaani hogi aapki 💫💕
Watch Saiyaara, out 12 September on Netflix.#SaiyaaraOnNetflix pic.twitter.com/G3CW2k50O1और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
— Netflix India (@NetflixIndia) September 11, 2025
सैयारा फिल्म इस साल 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआती वीक्स में ही इस फिल्म को दर्शाकों का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ था। सोशल मीडिया पर थिएटर्स की कई वीडियो वायरल हुई, जिसमें देखा गया कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आ रही है। स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो यह Yash Raj Films बैनर के तले बनी एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा, अहान पांडे व अनीत पड्डा ने फिल्म में लीड रोल निभाया है।
अगर आप भी सैयारी फिल्म के ओटीटी रिलीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, तो अब जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस फिल्म को आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन, टैब व लैपटॉप पर देख सकेंगे। हालांकि, इसके लिए आपको Netflix सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी।
मोबाइल प्लान- कंपनी 149 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आती है, जिसमें आपको SD क्वालिटी में मोबाइल ऐप सब्सक्रिप्शन मिलता है। फोन के अलावा, टैब, लैपटॉप या फिर टीवी पर फिल्म देखने के लिए आपको Netflix का 199 रुपये प्रति माह वाला रिचार्ज कराना होगा। इसमें भी आपको SD क्वालिटी कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग मिलेगी।