Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 14, 2023, 02:13 PM (IST)
Redmi Smart Fire TV 32 फाइनली आज भारत में लॉन्च होग गया है। इस रेडमी स्मार्ट टीवी में सॉफ्टवेयर के तहत बड़ा बदलाव किया गया है। यह कंपनी पहला Non-Android TV है, जिसे Fire TV सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया गया है। जैसे कि नाम से समझ आता है इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच का स्क्रीन साइज मिलेगा, जो कि ग्राहकों के लिए स्मार्ट टीवी में एक किफायती ऑप्शन साबित होगा। हालांकि, बजट रेंज में यह टीवी यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स प्रोवाइड करने वाला है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 10,000 रुपये से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन, फीचर्स 1 नंबर
कंपनी ने Redmi Smart Fire TV 32 की कीमत भारत में 13,999 रुपये तय की है। टीवी की सेल 21 मार्च दोपहर 12 बजे से Amazon और Mi online स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। सेल ऑफर्स की बात करें, तो ग्राहक इस बजट-फ्रेंडली टीवी को महज 11,999 रुपये में खरीद सकेंगे। और पढें: REDMI 15C 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 12499 रुपये से शुरू
और पढें: 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Redmi 15 5G को 727 रुपये देकर लाएं घर, Amazon का Discount
Say hello to a new era of entertainment. #RedmiSmartFireTV is smarter than ever with Dolby Atmos, Amazon Alexa built-in and a lot more.
Get your entertainment sorted on 21st March: https://t.co/y6EHwpx9kW pic.twitter.com/w0G7b6rA3B
— Redmi India (@RedmiIndia) March 14, 2023
फीचर्स की बात करें, तो रेडमी स्मार्ट फायर टीवी 32 वेरिएंट में सिंगल 32 इंच का HD डिस्प्ले साइज पेश किया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1366×768 पिक्सल है। जैसे कि हम बता चुके हैं इस स्मार्ट टीवी की सबसे बड़ी खूबी इसका बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट है। यह टीवी Android की जगह Fire OS 7 पर काम करता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्ट टीवी ऐप्स और स्ट्रीमिंग सर्विस को सपोर्ट करता है, जिसमें Netflix, Disney+ Hotstar और Apple TV आदि शामिल हैं। इन सब के साथ-साथ इसमें Amazon की खुद की Prime Video और Amazon Music ऐप्स का सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें 1GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलती है।
शानदार ऑडियो के लिए इस टीवी में 20W का स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जिसके साथ Dolby audio का सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5, डुअल-बैंड वाई-फाई, 2 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, AV इनपुट सॉकेट, 3.5mm सॉकेट आदि का सपोर्ट भी मिलता है।
टीवी के साथ नया रिमोर्ट मिलता है, जिसे Fire TV इंटरफेस के लिए डिजाइन किया गया है। रिमोर्ट में Alexa बटन भी मिलेगा, जो कि Alexa वॉइस असिस्टेंट को सपोर्ट करेगा। टीवी का वजन 3.9Kg है।