
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 19, 2023, 03:15 PM (IST)
जनवरी महीने का तीसरा हफ्ते OTT स्ट्रीमिंग के लिहाज से काफी एक्साइटेड होने वाला है। दरअसल, इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और शो स्ट्रीम होने वाले हैं, जिनका इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे थे। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इस वीकेंड स्ट्रीम होने वाली नई फिल्मों और शो की जानकारी देने जा रहे हैं। और पढें: Maharani Season 4 OTT Release: इस दिन SonyLIV पर आ रहा महारानी का चौथा सीजन, स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म
इस शुक्रवार कई मच-अवेटेड फिल्में थिएटर के बजाय सीधे OTT पर दस्तक देने वाली हैं। इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Manju) से लेकर रकुलप्रीत सिंह की फिल्म छतरीवाली (Chhatriwali) तक शामिल हैं। इसके अलावा और पढें: Saiyaara OTT release: इंतजार हुआ खत्म, OTT पर इस दिन आ रही सैयारा फिल्म, डेट कंफर्म
सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Manju) सिनेमाघर के बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी 2023 को स्ट्रीम होगी। बात फिल्म के स्टोरी प्लॉट की करें, तो मिशन मजनू एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आपको भारत के एक बहुत ही बड़े अंडर-कवर ऑपरेशन की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ RAW एजेंट का किरदार निभा रहे हैं। और पढें: खुशखबरी! BSNL लाया 3 नए एंटरटेनमेंट प्लान, SonyLIV जैसे 17 OTT मिलेंगे फ्री, कीमत 28 रुपये से शुरू
रकुलप्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘छतरीवाली (Chhatriwali)’ भी इसी वीकेंड ओटीटी पर दस्तक दे रही है। यह फिल्म ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 20 जनवरी को ही स्ट्रीम हो रही है। फिल्म की कहानी सेक्स एजुकेशन (Sex Education) पर बेस्ड होगी।
Cinema Marte Dum Tak एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जो कि 90 के दशक के सिनेमा पर बेस्ड है। यह सीरीज Amazon Prime Video पर 20 जनवरी को स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में एक फिल्म की कहानी बनकर तैयार होने से लेकर उसके बड़े पर्दे पर रिलीज तक के सफर के किस्सों को दिखाया जाएगा।
रवि तेजा स्टारर फिल्म ‘धमाका’ (Dhamaka) Netflix पर 22 जनवरी को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। अब फाइनली फिल्म की ओटीटी रिलीज काइंतजार भी इस हफ्ते खत्म होने वाला है।
Netflix की पॉपुलर सीरीज Fauda का चौथा सीजन कल 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रहा है। इस सीरीज की कहानी इजरायली डिफेंस सर्विसेज पर बेस्ड है। इस सीरीज का पहला सीजन साल 2015 में स्ट्रीम हुआ था।