Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 06, 2023, 07:11 PM (IST)
New OTT Release: OTT platform पर साल की शुरुआत में ही कई अच्छी फिल्म ने दस्तक दी है, लेकिन अभी भी कई दमदार वेब सीरीज दस्तक देने को तैयार हैं। इसमें मिरजापुर, Family Man और शाहरुख खान अभिनीत पठान मूवी तक शामिल है। ये वेब सीरीज Netflix, Prime Video, Disney Plus Hotstar का नाम है। भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता में तेजी देखी गई है। हालांकि Netflix को अपना यूजरबेस गवाना पड़ा है। और पढें: OTT पर इस दिन स्ट्रीम होगी Honeymoon Se Hatya सीरीज, डेट कंफर्म
MIRZAPUR SEASON 3 को लेकर कास्टिंग का काम हो गया है और प्रोडक्शन हाउस ने भी तैयारी पूरी कर ली है और जल्द ही इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान किया जाएगा। लेकिन अभी अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म साल 2023 के अंत तक दस्तक दे सकती है। और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!
ASUR एक बहुत प्रतीक्षित वेब सीरीज है और IMDb ने इसे 10 में से 8.5रेटिंग दी है। सीजन 2 में क्रिएटर्स इसमें कई नए मेथेडोलॉजी को शामिल करने जा रही है। इसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान किया जाएगा। और पढें: 2026 आने से पहले ही Jio ने लॉन्च कर डाले 3 जबरदस्त रिचार्ज प्लान, हर यूजर खुश
अमेजन प्राइम वीडियो की पेशकश FAMILY MAN SEASON 3 जल्द ही लॉन्च होगा और मनोज वाजपायी अपने दमदार किरदार से सभी को इंप्रेस करेंगे।
अमेजन प्राइम वीडियो पर इस साल PAATAL LOK SEASON 2 भी दस्तक देगा। इस शो पर काम शुरू हो चुका और जल्द ही सेकेंड वर्जन लॉन्च होगा।
राणा दग्गुबाती और वेंकेटेश की अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर अफवाह है कि यह इस साल लॉन्च होगी। सितंबर 2021 राना ने ऐलान किया कि वह नई पिक्चर ला रहे हैं और कई रिपोर्ट में दावा किया था कि यह RANA NAIDU होगी।