Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 21, 2023, 08:08 PM (IST)
Netflix की पॉपुलर फिल्म ‘Lust Stories’ का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज किया गया था। 5 साल के लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली मेकर्स इसका दूसरा पार्ट Lust Stories 2 लेकर आ गए है। इस बार भी यह फिल्म Netflix पर स्ट्रीम होगी। आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसका इंतजार लंबे समय से कर रहे थे। इसके अलावा, फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट भी फाइनल हो गई है। और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
Netflix ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ‘Lust Stories 2’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर रिलीज के साथ यह भी कंफर्म हो गया है कि यह फिल्म Netflix पर 29 जून 2023 को स्ट्रीम होगी। और पढें: Netflix ने मोबाइल ऐप में ये खास फीचर किया बंद, यूजर्स को होगी ये परेशानी
और पढें: इंतजार हुआ खत्म! Delhi Crime Season 3 की OTT पर हुई एंट्री, जानें कब और कहां देखें
From romance to action, there is something for everyone 👀#LustStories2 trailer out now! 😍 pic.twitter.com/pZWwXmXXtJ
— Netflix India (@NetflixIndia) June 21, 2023
ट्रेलर की बात करें, तो 1 मिनट 43 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर में पिछली बार की तरह चार अलग-अलग कहानियां देखने को मिलती हैं। ट्रेलर की शुरुआत नीना गुप्ता के धमाकेदार डायलॉग के साथ होती है। इस ट्रेलर में सभी उम्र के लोगों के बीच लस्ट के अलग-अलग प्रकारों से रूबरू कराया गया है। नीना गुप्ता फिल्म में दादी का किरदार निभा रही हैं, जो कि अपनी पोती को नई तरह की सीख देती दिखी हैं।
लस्ट स्टोरी के दूसरे पार्ट में बिल्कुल अलग स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। इस बार इस फिल्म में नीना गुप्ता, काजोल, मृणाल ठाकुर, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, अंगद बेदी जैसी स्टारकास्ट शामिल है। पिछले पार्ट में राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और विक्की कौशल जैसे स्टार्स शामिल थे। जैसे कि हमने बताया फिल्म का पहला पार्ट साल 20218 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था।
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ लंबे इंतजार के बाद फाइनली इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। यह फिल्म इस हफ्ते 23 जून 2023 को ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म Tiku Weds Sheru थिएटर पर रिलीज न होकर सीधे इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। यह फिल्म Amazon prime Video पर 23 जून 2023 को ही रिलीज होगी। Kerala Crime Files वेब सीरीज 24 जून 2023 को Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम होगी।