comscore

Netflix पर इस दिन स्ट्रीम होगी Lust Stories 2, डेट कर लें नोट

Netflix ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 'Lust Stories 2' फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर रिलीज के साथ फिल्म के डिजिटल प्रीमियम डेट भी अनाउंस हो गई है।

Published By: Manisha | Published: Jun 21, 2023, 08:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Netflix पर स्ट्रीम होगी Lust Stories 2 फिल्म
  • आज ट्विटर हैंडल पर शेयर हुआ फिल्म का ट्रेलर
  • इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही कई नई फिल्में
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Netflix की पॉपुलर फिल्म ‘Lust Stories’ का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज किया गया था। 5 साल के लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली मेकर्स इसका दूसरा पार्ट Lust Stories 2 लेकर आ गए है। इस बार भी यह फिल्म Netflix पर स्ट्रीम होगी। आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसका इंतजार लंबे समय से कर रहे थे। इसके अलावा, फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट भी फाइनल हो गई है। news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

Netflix ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ‘Lust Stories 2’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर रिलीज के साथ यह भी कंफर्म हो गया है कि यह फिल्म Netflix पर 29 जून 2023 को स्ट्रीम होगी। news और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर

  news और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों


ट्रेलर की बात करें, तो 1 मिनट 43 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर में पिछली बार की तरह चार अलग-अलग कहानियां देखने को मिलती हैं। ट्रेलर की शुरुआत नीना गुप्ता के धमाकेदार डायलॉग के साथ होती है। इस ट्रेलर में सभी उम्र के लोगों के बीच लस्ट के अलग-अलग प्रकारों से रूबरू कराया गया है। नीना गुप्ता फिल्म में दादी का किरदार निभा रही हैं, जो कि अपनी पोती को नई तरह की सीख देती दिखी हैं।

लस्ट स्टोरी के दूसरे पार्ट में बिल्कुल अलग स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। इस बार इस फिल्म में नीना गुप्ता, काजोल, मृणाल ठाकुर, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, अंगद बेदी जैसी स्टारकास्ट शामिल है। पिछले पार्ट में राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और विक्की कौशल जैसे स्टार्स शामिल थे। जैसे कि हमने बताया फिल्म का पहला पार्ट साल 20218 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था।

इस हफ्ते OTT पर देखें ये सब नया-

सलमान खान स्टारर फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ लंबे इंतजार के बाद फाइनली इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। यह फिल्म इस हफ्ते 23 जून 2023 को ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म Tiku Weds Sheru थिएटर पर रिलीज न होकर सीधे इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। यह फिल्म Amazon prime Video पर 23 जून 2023 को ही रिलीज होगी। Kerala Crime Files वेब सीरीज 24 जून 2023 को Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम होगी।