25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Netflix पर स्ट्रीम होगी हंसल मेहता की 'Scoop' वेब सीरीज, स्ट्रीमिंग डेट कर लें नोट

Netflix ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर आज 'Scoop' सीरीज का टीजर वीडियो शेयर किया है। इस टीजर वीडियो के साथ-साथ सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है।

Published By: Manisha

Published: May 11, 2023, 06:44 PM IST

Scoop

Story Highlights

  • इस सीरीज में करिश्मा तन्ना मेन लीड रोल में हैं
  • रियल लाइफ इवेंट पर बेस्ड है 'Scoop' सीरीज
  • हंसल मेहता ने इस सीरीज को किया है डायरेक्ट

Netflix ने अपनी अगली ओरिजन वेब सीरीज अनाउंस कर दी है। इस सीरीज का नाम ‘Scoop’ है, जिसमें करिश्मा तन्ना मेन लीड में नजर आएंगी। बता दें, स्कूप रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी है, जो कि पत्रकार जिगना वोरा पर बेस्ड है। आपको बता दें, इस सीरीज को मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता बना रहे हैं, जो कि इससे पहले ‘Scam 1992’ जैसी सफल सीरीज बना चुके हैं। स्कैम 1992 साल 1992 में शेयर मार्केट में हुए सबसे बड़े स्कैम पर बनी सीरीज थी, इसी तरह अब एक और रियल लाइफ इवेंट के साथ हंसल मेहता एक बार फिर ओटीटी पर धमाका मचाने वाले हैं।

Netflix ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर आज ‘Scoop’ सीरीज का टीजर वीडियो शेयर किया है। इस टीजर वीडियो के साथ-साथ सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है। यह सीरीज Netflix पर 2 जून 2023 को स्ट्रीम होगी।

 


टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि इस शो की कहानी एक पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे किन्हीं कारणों की वजह से जेल हो जाती है। सीरीज में इन्हीं कारणों को दर्शाया जाएगा। जैसे कि हमने बताया इस सीरीज में करिश्मा तन्ना मेन लीड रोल निभा रही हैं।

स्कूप सीरीज मुंबई की फेमस क्राइम रिपोर्टर जिगना वोरा द्वारा लिखी किताब (Behind Bars in Byculla: My Days in Prison) पर बेस्ड है। रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2011 में एक नामी-ग्रीम पत्रकार ज्योतिर्मय डे की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। जांच में पुलिस ने पाया कि इस हत्या में पत्रकार जिगना बोरा का हाथ है, उन्होंने गैगस्टर छोटा राजन को इस हत्या के लिए उकसाया था। इस इल्जाम में उन्हें जेल जाना पड़ा।

TRENDING NOW

मई ओटीटी रिलीज

मई ओटीटी रिलीज की बात करें, तो इस महीने कई नई फिल्में व शो स्ट्रीम हुए हैं और कई नई फिल्में और शो स्ट्रीम होने वाले हैं। Tu Jhoothi Main Makkaar फिल्म 3 मई को Netflix पर हो चुकी है। इसके अलावा, Saas Bahu Aur Flamingo वेब सीरीज Disney+ Hotstar पर 5 मई को स्ट्रीम की गई थी। यह एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें डिंपल एक खतरनाक सास का किरदार निभा रही है। Dahaad सोनाक्षी सिन्हा की मच-अवेटेड वेब सीरीज है। यह सीरीज Amazon Prime Video पर 12 मई को स्ट्रीम होगी। ऋतिक रोशन और सैफ अली स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ भी 12 मई को JioCinema पर स्ट्रीम होगी। सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म Kathal Netflix पर 19 मई को स्ट्रीम होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language