
Netflix The Archies OTT Release: जोया अख्तर स्टारर फिल्म ‘The Archies’ के रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह पहले ही कंफर्म हो चुका है कि यह फिल्म Netflix पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, अब-तक इसकी स्ट्रीमिंग डेट रिवील नहीं की गई थी। अब फाइनली मेकर्स ने फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म कर दी है। बता दें, जोया अख्तर की इस फिल्म में एक नहीं बल्कि कई स्टार किड्स शामिल हैं। इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर की बेटी व जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा आदि शामिल हैं। इस फिल्म के साथ इन सभी स्टार किड्स का बॉलीवुड डेब्यू होने वाला है।
Netflix India ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए ‘The Archies’ फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म कर दी है। यह फिल्म आज से 100 दिन बाद यानी कि 7 दिसंबर 2023 को Netflix पर स्ट्रीम होगी। फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट के साथ-साथ पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें सभी स्टारकिड्स अपने-अपने लुक में पोज देते दिख रहे हैं।
The Archies aa rahe hain 100 days mein 🥳#TheArchiesOnNetflix pic.twitter.com/FKwLEhUIeh
— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2023
आपको बता दें, The Archies फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल मई में ही कर दी गई थी। तब-से फैन्स इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज फाइनली कंफर्म हो गया है कि यह फिल्म आखिरकार इस साल के अंत तक ओटीटी पर स्ट्रीम कर दी जाएगी।
बता दें, जोया अख्तर की इस फिल्म में एक नहीं बल्कि कई स्टार किड्स शामिल हैं। इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर की बेटी व जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा आदि शामिल हैं। इस फिल्म के साथ इन सभी स्टार किड्स का बॉलीवुड डेब्यू होने वाला है।
करीना कपूर खान जल्द ही OTT पर डेब्यू करने वाली है। हाल ही में उनकी नई फिल्म का ऐलान किया गया है, जिसका टाइटल ‘जाने जान’ है। यह फिल्म भी Netflix पर 21 सितंबर करीना कपूर खान के जन्मदिन के मौके पर स्ट्रीम होगी। फिल्म अनाउंसमेंट के साथ-साथ इसका टीजर भी रिलीज किया जा चुका है, जिससे साफ अंदाजा लगाया दा सकता है कि यह एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म होने वाली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language