comscore

Maharani Season 4 OTT Release: इस दिन SonyLIV पर आ रहा महारानी का चौथा सीजन, स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म

Maharani Season 4 OTT: लंबे इंतजार के बाद फाइनली महारानी का चौथा सीजन ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। यहां जानें कब और कहां देखें हुमा कुरैशी स्टारर यह शो।

Published By: Manisha | Published: Oct 12, 2025, 01:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Maharani Season 4 OTT Release: हुमा कुरैशी स्टारर फेमस वेब सीरीज महारानी का चौथा सीजन जल्द ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। लंबे इंतजार के बाद फाइनली मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट कंफर्म कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, महारानी एक पॉलिटिकल ड्रामा वेब शो है। इस शो में हुमा रानी भारती नाम के किरादार में है। पहले सीजन में जहां रानी भारती को राजनीति के बारे में कुछ नहीं पता होता, वहीं चौथे सीजन तक वह सिर्फ बिहार नहीं बल्कि देश की राजनीति में उतने की तैयारी करते दिख रही है। news और पढें: OTT पर इस दिन स्ट्रीम होगी Honeymoon Se Hatya सीरीज, डेट कंफर्म

SonyLIV ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Maharani Season 4 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर के साथ-साथ शो की रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है। यह शो SonyLIV ओटीटी प्लेटफॉर्म र 7 नवंबर यानी अगले महीने से स्ट्रीम होने जा रहा है। news और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!


आपको बता दें, इस शो में हुमा कुरैशी लीड रोल में है। उनके साथ शो में अमित सियाल, विपिन शर्मा, विनीत कुमार व प्रमोद पाठक जैसी कास्ट भी शामिल है। पिछले सीजन में जहां रानी भारती का किरदार सीएम की कुर्सी के लिए लड़ता दिखा था। वहीं, अब लड़ाई प्रधानमंत्री कुर्सी के लिए होने वाली है।

SonyLIV पर कैसे देखें Maharani Season 4?

Maharani Season 4 को देखने के लिए आपके पास SonyLIV का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। SonyLIV सब्सक्रिशव की कीमत की बात करें, तो यह 299 प्रति महीना से शुरू होता है, जिसकी एनुअल कीमत 1499 रुपये है। अगर आप अलग से SonyLIV का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते, तो आप अपने मोबाइल रिचार्ज के साथ भी इसे फ्री पा सकते हैं। Jio कंपनी अपने 77 रुपये के प्लान में यह ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री देती है।