comscore

Laapataa Ladies की OTT रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

Laapataa Ladies OTT release: लापता लेडीज फाइनली ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसे क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यहां जानें ओटीटी पर कब और कहां आ रही यह फिल्म।

Published By: Manisha | Published: Apr 25, 2024, 08:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OTT पर स्ट्रीम होगी लापता लेडीज फिल्म
  • Netflix पर होगी स्ट्रीम
  • यह फिल्म किरण राव व आमिर खान द्वारा बनाई गई है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Laapataa ladies OTT Release: किरण राव और आमिर खान की फिल्म लापता लेडीज फाइनली ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म को 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी बेहद शानदार है, जिसे क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, फिर भी सिनेमाघर रिलीज के दौरान इस फिल्म को ज्यादा दर्शक नसीब नहीं हुए। ज्यादातर दर्शक इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब उन सभी का इंतजार खत्म होने जा रहा है। फिल्म की ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म और डेट दोनों ही कंफर्म हो चुके हैं। news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

Laapataa ladies फिल्म Netflix पर स्ट्रीम की जाने वाली है। आज नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल Twitter हैंडल के जरिए फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म कर दी है। news और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर


अपने पोस्ट में Netflix ने लिखा है, “ताजा खबर: लापता लेडीज मिल चुकी हैं। लापता लेडीज नेटफ्लिक्स पर आज आधी रात से स्ट्रीम हो जाएंगी।” यह फिल्म 26 अप्रैल यानी कल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। ऐसे में इस वीकेंड इस फिल्म को आराम से घर बैठे ओटीटी पर इन्जॉय कर सकते हैं।

स्टोरी प्लॉट-

स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो लापता लेडीज फिल्म की कहानी दो दुल्हनों की अदला-बदली पर बेस्ड है। इस फिल्म में दो शादीशुदा जोड़ों को दिखाया जाता है, जो कि भीड़ भरी ट्रेन में चढ़ते हैं। इसी दौरान इनकी घूंघट में बैठी दुल्हनों की अदला-बदली हो जाती है। इस फिल्म में कई समाजिक मुद्दों को दर्शाया गया है।

स्टार कास्ट-

स्टार कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में रवि किशन, प्रतिभा रत्ना, स्पर्श श्रीवास्तव व नितांशी गोइल शामिल हैं। फिल्म का डायरेशन किरण राव द्वारा किया गया है, वहीं प्रोडक्शन आमिर खान ने किया है।

OTT रिलीज

OTT पर इस हफ्ते स्ट्रीम होने वाले कॉन्टेंट में अब लापता लेडीज का नाम भी शामिल हो गया है। इसके अलावा, इस हफ्ते ओटीटी काफी कुछ स्ट्रीम हो रहा है। इस लिस्ट में Ranneeti: Balakot & Beyond शामिल है, जिसे 25 अप्रैल को JioCinema पर स्ट्रीम किया जाएगा। Dil Dosti Dilemma को अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 अप्रैल को स्ट्रीम किया जाएगा। Crakk को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 26 अप्रैल को स्ट्रीम किया जाएगा।