Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 28, 2023, 07:59 PM (IST)
Kho Gaye Hum Kahan on Netflix: अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘Kho Gaye Hum Kahan’ फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म हो गई है। यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज न होकर सीधे OTT पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को Netflix पर रिलीज किया जाएगा। बता दें, अनन्या पांडे के अलावा इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मेन लीड रोल में है। फिल्म की कहानी इन तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। आइए जानते हैं फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!
Netflix India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर खो गए हम कहां (Kho Gaye Hum Kahan) का टीजर पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर के जरिए फिल्म की ओटीटी रिलीज कंफर्म हो गई है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर 2023 पर स्ट्रीम होगी। आपको बता दें, खो गए हम कहां फिल्म तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिलहाल फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है। ऐसे में इसकी कहानी से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है। और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
Good things really do come in threes ✨ and they’re coming to Netflix!
Kho Gaye Hum Kahan arrives on December 26th!#KhoGayeHumKahanOnNetflix pic.twitter.com/kz4WeAvUi4और पढें: Netflix ने मोबाइल ऐप में ये खास फीचर किया बंद, यूजर्स को होगी ये परेशानी
— Netflix India (@NetflixIndia) November 28, 2023
इस फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मेन लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में कल्कि कोचलिन भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन अर्जुन वरन सिंह ने किया है, जबकि इसका प्रोडक्शन फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले किया गया है।
दिसंबर में ओटीटी पर काफी कुछ नया स्ट्रीम होने वाला है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन रानीगंज है, जो कि 1 दिसंबर को Netflix पर स्ट्रीम होगी। वहीं साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य की फिल्म धूता Amazon prime Video पर 1 दिसंबर को स्ट्रीम होगी। द आर्चीज भी दिसंबर में दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म 7 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है।