Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 14, 2025, 06:32 PM (IST)
Independence Day 2025: इस साल 15 अगस्त के दिन हम भारतवासी अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के साथ ही एक लंबे वीकेंड की शुरुआत होने जा रही है। अगर भारी बारिश के चलते आपने इस लंबे वीकेंड में कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं बनाया है, तो OTT लवर्स के लिए यह वीकेंड पूरा सेट है। जी हां, इस वीक Netflix से लेकर ZEE5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नहीं बल्कि कई नई फिल्में व शो आने वाले हैं। इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन को देखते हुए इस वीक कई देशभक्ति से लबरेज फिल्में व शो ओटीटी पर आ रहे हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट। और पढें: Saiyaara OTT release: इंतजार हुआ खत्म, OTT पर इस दिन आ रही सैयारा फिल्म, डेट कंफर्म
जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म Tehran फिल्म फाइनली रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने के लिए आपको सिनेमाघर नहीं बल्कि OTT का रूख करना होगा। इस फिल्म को Zee5 OTT प्लेटफॉर्म पर आज 14 अगस्त को रिलीज किया गया है, जिसे आप इस वीकेंड घर बैठ इन्जॉय कर सकते हैं। और पढें: Netflix Moments में आ गया नया Clip Editing फीचर, ऐसे अपना फेवरेट सीन दोस्तों के साथ करें शेयर
Ye jawaab sirf Bharat ka nahi, personal hai!
और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस रिचार्ज प्लान में मिल रहा Netflix और Zee5 बिल्कुल फ्री
A mission where national duty meets personal vengeance 🔥#Tehran Watch Now, on #ZEE5.#TehranOnZEE5@TheJohnAbraham @neerubajwa @ManushiChhillar @_iamnaaz_ @dinkersharmaa #MadhurimaTuli #DineshVijan #SandeepLeyzell #ArunGopalan… pic.twitter.com/b0OQdjKgQw
— ZEE5Official (@ZEE5India) August 13, 2025
Saare Janha se Accha वेब सीरीज OTT पर दस्तक दे चुकी है। यह सीरीज 13 अगस्त को Netflix पर रिलीज हुई है। अगर आप इस इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर कुछ नया देशभक्ति से भरपूर देखना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस सीरीज में Scam 1992 सीरीज फेम स्टार प्रतीक गांधी मेन लीड रोल में हैं।
You have a new posting: Saare Jahan Se Accha, out now on Netflix! 🔥🕵️♂️#SaareJahanSeAcchaOnNetflix pic.twitter.com/3JBPUJg8It
— Netflix India (@NetflixIndia) August 13, 2025
यदि आप देशभक्ति से अलग कुछ देखना चाहते हैं, तो इस हफ्ते OTT पर आपको हॉरर थ्रिलर का ऑप्शन मिलने वाला है। जी हां, इस वीक Andhera वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज की जाने वाली है। इसे आप Amazon Prime Video पर आज 14 अगस्त से देख सकते हैं।
Andhera sab dekh raha hai, aap Andhera kab dekh rahe ho 👀#AndheraOnPrime, Watch Now: https://t.co/Sr4t3w32VB@bapat_priya @Karanvirm1 @iamMostlySane @SurveenChawla @PachauriPranay @shethvatsal @parvindabas @RaaghavDar #GauravDesai @ritesh_sid @FarOutAkhtar @J10kassim… pic.twitter.com/js3n4xgPid
— prime video IN (@PrimeVideoIN) August 13, 2025
Trending Now