comscore

OTT पर इस दिन स्ट्रीम होगी Honeymoon Se Hatya सीरीज, डेट कंफर्म

Honeymoon Se Hatya शो की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है। इस शो में सोनम रघुवंशी व नीले ड्रम मर्डर केस जैसी घटनाओं को शामिल किया गया है। यह एक डॉक्यू सीरीज है। यहां जानें ओटीटी पर कब होगी स्ट्रीम।

Published By: Manisha | Published: Jan 07, 2026, 04:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honeymoon Se Hatya की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है। यह सच्ची घटनाओं पर आधारित डॉक्यू सीरीज है, जिसे ओटीटी पर रिलीज किया जाने वाला है। हाल ही में इस शो का टीजर वीडियो X हैंडल पर शेयर किया गया था। वहीं, अब इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है। यह शो जल्द ही ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाला है। इस शो में साल 2025 की दो चर्चित मर्डर केस को शामिल किया गया है, जिसमें सोनम रघुवंशी केस और मेरठ ड्रम केस शामिल है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!

ZEE5 ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Honeymoon Se Hatya का टीजर वीडियो शेयर किया है। जैसे कि हमने बताया यह सच्ची घटनाओं पर आधारित डॉक्यू सीरीज है, जिसमें डॉक्यूमेंट्री सीरीज के तौर पर ओटीटी पर पेश किया जाने वाला है। हनीमून से हत्या तक की यह सीरीज ZEE5 पर 9 जनवरी 2025 को स्ट्रीम की जाने वाली है। news और पढें: 2026 आने से पहले ही Jio ने लॉन्च कर डाले 3 जबरदस्त रिचार्ज प्लान, हर यूजर खुश

Trailer and Plot

टीजर की शुरुआत दमदार डायलॉग के साथ होती है, जिसमें कहा गया है ‘औरत मां है, औरत बहन है, औरत सरस्वती, लक्ष्मी है और और दुर्गा भी है…।’ इस टीजर वीडियो में सोनम रघुवंशी केस और मेरठ ड्रम केस का नाटक रूपांतरण देखने को मिलता है। इसके अलावा, सीरीज में केस के दौरान विभिन्न पत्रकारों, इन्वेस्टिगेटर, रिश्तेदारों व पड़ोसियों के इंटरव्यू भी दिखाई देंगे। मेकर्स शो में स्टोरी नरेशन के साथ-साथ नाटक रूपांतरण किए विजुअल्स को दिखाने वाले हैं।

ZEE5 प्लान्स

अगर आप इस शो को देखना चाहते हैं, तो आपको ZEE5 का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जी5 का एक प्लान 99 रुपये प्रति महीने वाला है। इसके अलावा, एक प्लान 699 रुपये का है, जिसमें आपको सालभर तक का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। अगर आप HD में कॉन्टेंट स्ट्रीम करना चाहते हैं, तो 199 रुपये प्रति महीने वाले प्लान का रूख कर सकते हैं।