comscore

इंतजार हुआ खत्म! Delhi Crime Season 3 की OTT पर हुई एंट्री, जानें कब और कहां देखें

Delhi Crime Season 3 OTT Release: अगर आप दिल्ली क्राइम के फैन हैं, तो इस शो का तीसरा सीजन ओटीटी पर दस्तक दे चुका है। यहां जानें कब और कहां देखें यह शो।

Published By: Manisha | Published: Nov 13, 2025, 04:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Delhi Crime Season 3 OTT Release: लंबे समय से फैन्स जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे, अब फाइनली वो आ चुकी है। शेफाली शाह स्टारर सीरीज Delhi Crime Season 3 फाइनली OTT पर दस्तक दे चुकी है। इस शो के पहले दो सीजन जबरदस्त हिट रहे थे, जिसमें सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी दिखाई गई थी। इसी के बाद अब इस शो के तीसरे सीजन ने एंट्री मार ली है, जिसमें शेफाली शाह एक-बार फिर मैडम साहब DCP वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभाती दिखाई देंगी। अगर आप भी दिल्ली क्राइम वेब सीरीज के फैन हैं, तो यहां देखें कब और कहां देखें शो का तीसरा सीजन। news और पढें: Jio के प्लान में मिलेगा Netflix सब्सक्रिप्शन, जानें कीमत

When and Where to Watch Delhi Crime Season 3 on OTT

Delhi Crime के तीसरे सीजन को आज 13 नवंबर को OTT पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इस शो को आप आज 13 नवंबर के Netflix पर देख सकेंगे। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Delhi Crime Season 3 के ओटीटी रिलीज की जानकारी दी। इस पोस्ट में शो का टीजर वीडियो शेयर किया गया है। यहां देखें टीजर- news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

Delhi Crime Season 3 स्टोरी प्लॉट

Delhi Crime के तीसरे सीजन में मानव तस्करी से जुड़ी कहानी दिखाई जाने वाली है। इस कहानी में DIG वर्तिका चर्तुर्वेदी अलग-अलग कड़ियों को जोड़कर केस को सुलझाने की कोशिश करती है। इस सीजन में हुमै कुरैशी की भी एंट्री हुई है, जो कि बड़ी दीदी का किरदार निभा रही हैं। शो में हुमा का किरदार काफी खौफनाक और निर्दयी होता है, जो कि इस गैंग का संचालन करती हैं।

How to Watch Delhi Crime Season 3 on Phone

अगर आप दिल्ली क्राइम के तीसरे सीजन को अपने स्मार्टफोन पर देखना चाहते हैं, तो भी आपके पास नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। नेटफ्लिक्स का मोबाइल प्लान 149 रुपये प्रति महीना कीमत में आता है। यह SD क्वालिटी वाला प्लान है। अगर आ 4K क्वालिटी में शो देखना चाहते हैं, तो आपको 649 रुपये वाला प्लान एक्टिवेट कराना होगा।