comscore

हो जाएं तैयार... An Action Hero के साथ Netflix पर एक बार फिर एंट्री मार रहे आयुष्मान, डेट कर लें नोट

OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म का नाम 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) है। यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। अब फाइनली मेकर्स ने इस फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग डिटेल्स रिवील कर दी है।

Published By: Manisha | Published: Jan 18, 2023, 06:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Netflix पर स्ट्रीम होगी An Action Hero फिल्म
  • इससे पहले आयुष्मान खुराना की 'Doctor G' Netflix पर हुई थी स्ट्रीम
  • Netflix इसी महीने दस्तक देगी An Action Hero फिल्म
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

An Action Hero Movie OTT Release: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में हटकर टॉपिक्स पर फिल्म करते हैं। आयुष्मान खुराना की ज्यादातर फिल्में उन टॉपिक्स पर बेस्ड होती है, जिन पर लोग आमतौर पर बात करना पसंद नहीं करते। पिछले महीने 11 दिसंबर को आयुष्मान खुराना की ‘Doctor G’ फिल्म Netflix पर स्ट्रीम हुई थी, जिसमें उन्होंने एक मेल गायनोलॉजिस्ट का किरदार निभाया था। वहीं, अब जल्द ही आयुष्मान की अगली फिल्म भी OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। खास बात यह है कि आयुष्मान की अगली फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर है। news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म का नाम ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) है। यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। अब फाइनली मेकर्स ने इस फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग डिटेल्स रिवील कर दी है। यह फिल्म इसी महीने 27 जनवरी 2023 को Netflix पर स्ट्रीम होगी। news और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर

खास बात यह है कि आयुष्मान खुराना इस फिल्म के साथ अपने फैन्स के लिए जबरदस्त सरप्राइस लेकर आए हैं। दरअसल, यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म हैं, जिसमें वह दमदार एक्शन करते नजर आएंगे। news और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों

स्टोर प्लॉट-

फिल्म की कहानी फिल्म के टाइटल के समान ही है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक एक्शन हीरो मानव का किरदार निभा रहे हैं, जो फिल्मों में दमदार एक्शन सीन करता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब हरियाणा में उसके हाथों रसूखदार के भाई का कत्ल हो जाता है। इस घटना से बचने के लिए मानव देश छोड़कर बाहर चले जाता है, लेकिन अपने भाई के खून का बदला लेने वह रसूखदार मानव के पीछे-पीछे विदेश पहुंच जाता है। फिल्म में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं और जबरदस्त एक्शन सीन्स भी हैं।

आपको बता दें, पिछले महीने 11 दिसंबर को आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘Doctor G’ Netflix पर स्ट्रीम हुई थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक मेल गायनाकोलॉजिस्ट डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं। जो पहले आर्थोपेडिक्स में स्पेशलाइज्ड होना चाहता था, लेकिन उनकी किस्मत उन्हें गायनकलॉजी स्पेशलिस्ट में एडमिशन दिला देती है। इस फिल्म में एक मेल गायनाकोलॉजिस्ट डॉक्टर और उनके संघर्षों को कॉमेडी में दर्शाया गया है।

OTT स्ट्रीमिंग का भी है इंतजार

हाल ही में कई नई फिल्में व शो के ओटीटी स्ट्रीमिंग रिवील की गई है, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Manju) इसी हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही है। यह फिल्म Netflix पर 20 जनवरी 2023 को स्ट्रीम होगी, यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है।