Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 18, 2023, 06:03 PM (IST)
An Action Hero Movie OTT Release: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में हटकर टॉपिक्स पर फिल्म करते हैं। आयुष्मान खुराना की ज्यादातर फिल्में उन टॉपिक्स पर बेस्ड होती है, जिन पर लोग आमतौर पर बात करना पसंद नहीं करते। पिछले महीने 11 दिसंबर को आयुष्मान खुराना की ‘Doctor G’ फिल्म Netflix पर स्ट्रीम हुई थी, जिसमें उन्होंने एक मेल गायनोलॉजिस्ट का किरदार निभाया था। वहीं, अब जल्द ही आयुष्मान की अगली फिल्म भी OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। खास बात यह है कि आयुष्मान की अगली फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर है। और पढें: Samsung Galaxy फोन में आई Stranger Things की Upside Down Theme, Netflix के साथ हुई पार्टनरशिप
OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म का नाम ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) है। यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। अब फाइनली मेकर्स ने इस फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग डिटेल्स रिवील कर दी है। यह फिल्म इसी महीने 27 जनवरी 2023 को Netflix पर स्ट्रीम होगी। और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!
खास बात यह है कि आयुष्मान खुराना इस फिल्म के साथ अपने फैन्स के लिए जबरदस्त सरप्राइस लेकर आए हैं। दरअसल, यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म हैं, जिसमें वह दमदार एक्शन करते नजर आएंगे। और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
फिल्म की कहानी फिल्म के टाइटल के समान ही है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक एक्शन हीरो मानव का किरदार निभा रहे हैं, जो फिल्मों में दमदार एक्शन सीन करता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब हरियाणा में उसके हाथों रसूखदार के भाई का कत्ल हो जाता है। इस घटना से बचने के लिए मानव देश छोड़कर बाहर चले जाता है, लेकिन अपने भाई के खून का बदला लेने वह रसूखदार मानव के पीछे-पीछे विदेश पहुंच जाता है। फिल्म में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं और जबरदस्त एक्शन सीन्स भी हैं।
आपको बता दें, पिछले महीने 11 दिसंबर को आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘Doctor G’ Netflix पर स्ट्रीम हुई थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक मेल गायनाकोलॉजिस्ट डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं। जो पहले आर्थोपेडिक्स में स्पेशलाइज्ड होना चाहता था, लेकिन उनकी किस्मत उन्हें गायनकलॉजी स्पेशलिस्ट में एडमिशन दिला देती है। इस फिल्म में एक मेल गायनाकोलॉजिस्ट डॉक्टर और उनके संघर्षों को कॉमेडी में दर्शाया गया है।
हाल ही में कई नई फिल्में व शो के ओटीटी स्ट्रीमिंग रिवील की गई है, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Manju) इसी हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही है। यह फिल्म Netflix पर 20 जनवरी 2023 को स्ट्रीम होगी, यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है।