Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 09, 2025, 02:58 PM (IST)
Vivo X100 Pro 5G कंपनी का दमदार स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में Zeiss द्वारा तैयार किया गया कैमरा सेटअप दिया गया है, जिससे जबरदस्त फोटो आती हैं। इसके साथ घंटों चलने वाली बैटरी और पावरपैक्ड प्रोसेसर मिलता है। अच्छी बात यह है कि इस फ्लैगशिप फोन को कम दाम में घर लाया जा सकता है। इस पर छप्परफाड़ डिस्काउंट और एक्सचेंज डील मिल रही हैं। साथ ही, EMI विकल्प भी दिया जा रहा है। अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो यह लेख आपके मतलब का है। यहां आपको फोन उस पर मिलने वाली पूरी डील की जानकारी मिलेगी। और पढें: 7400mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा वाले OnePlus फोन को खरीदने का सही टाइम, मिल रहा 3000 का Discount
वीवो एक्स 100 प्रो की असली कीमत 96,999 रुपये है। अमेजन इंडिया पर यह स्मार्टफोन 38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जिससे आप पूरे 37,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठाकर इसे केवल 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। और पढें: Samsung Galaxy S25 से लेकर iPhone 16 तक को सस्ते में खरीदने का चांस, मिल रही 10,000 तक की छूट
दिलचस्प बात यह है कि HDFC के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1500 रुपये का अतिरिक्त ऑफ भी मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत और घटाई जा सकती है। इसके अलावा, डिवाइस पर 2,895 रुपये की ईएमआई भी दी जा रही है।
वीवो एक्स 100 प्रो में 6.79 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 5400mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसको 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
यह मोबाइल फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटो क्लिक करने के लिए एक्स 100 प्रो में ZEISS का 50MP का Sony IMX989 सेंसर, 50MP का वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है।
इस 5जी स्मार्टफोन में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी दी गई है। इसके साथ फोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर और दमदार स्पीकर मिलते हैं। इसे IP68 की रेटिंग दी गई है। इसकी डायमेंशन 164.05 x 75.28 x 8.91 mm और वजन 225 ग्राम है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में Accelerometer, Ambient Light, E-compass, Proximity और Color Temperature जैसे अहम सेंसर दिए गए हैं।