Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 12, 2025, 09:55 AM (IST)
Vivo V50 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर पर ग्राहकों को कई बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। फोन के लिए प्री-रिजर्वेशन ऑफर 7 फरवरी, 2025 से शुरू हो जाएंगे। स्मार्टफोन 17 फरवरी, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को कई धमाल ऑफर्स मिल रहे हैं। 16 फरवरी तक फोन की प्री-रिजर्व करने वाले लोगों को कई बेनिफिट्स मिलेंगे। आइये, जानते हैं। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V50 को प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को एक खास कॉम्बो ऑफर मिल रहा है। इसमें 1 साल की बढ़ी हुई वारंटी और 1 साल की स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन प्लान (वी-शील्ड) काफी डिस्काउंट पर मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर 30 हजार रुपये 40 हजार रुपये के बीच वाले स्मार्टफोन के लिए प्रोटेक्शन प्लान की कीमत 4,698 रुपये और 40-50 हजार रुपये के बीच वाले प्लान की कीमत 5,498 रुपये है। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
हालांकि, प्री-रिजर्वेशन ऑफर के साथ ग्राहक लोअर-टियर प्लान पर 80 प्रतिशत की छूट और हायर-टियर प्लान पर 82 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। इसके साथ ऑफर की कीमत घटकर सिर्फ 999 रुपये रह जाती है। इससे खरीदारों को वास्तविक प्लान की कीमत का सिर्फ 20 प्रतिशत ही चुकाना पड़ता है। यह ऑफर किसी भी ग्राहक के लिए काफी उपयोगी है।
Vivo V50 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.78 इंच का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 120hz होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया जाएगा। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर शामिल है।
इसके अलावा, वीवो के इस 5G फोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। वीवो का यह फोन 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी। फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करता है। स्मार्टफोन की कीमत 40 हजार रुपये से कम होगी।