
Vivo T4x 5G को पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में पेश किया गया था। आज यानी 12 मार्च को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है, जो दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर लाइव होगी। इस दौरान स्मार्टफोन को किफायती ईएमआई और डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। प्रमुख स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग वाली 6500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इस हैंडसेट में 50MP का कैमरा और Dimensity 7300 चिप मिलती है। साथ ही, फोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Vivo T4x 5G दो स्टोरेज ऑप्शन में मौजूद है। इस फोन के 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 16,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इसे Pronto Purple और Marine Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस पर Axis, HDFC और SBI बैंक की ओर से 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर 686 रुपये की ईएमआई मिल रही है।
Vivo T4x 5G स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OS पर कार्य करता है। इस फोन में 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट मिलती है। मूवी देखने और गेम खेलने के लिए हैंडसेट में 6.72 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2408 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1050 निट्स है। इसमें सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
फोटोग्राफी करने के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश लाइट और रिंग लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें अपर्चर f/1.8 वाला 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का अन्य सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।
कंपनी ने वीवो टी4एक्स में 6500mAh की पावरफुल बैटरी दी है। इसे 44 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language