Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 23, 2024, 07:00 PM (IST)
Smartwatches with GPS Under 2000: डिजिटल दौर में स्मार्टवॉच का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। अब स्मार्टवॉच निर्माता कंपनियां वॉच में एक से बढ़कर एक फीचर्स दे रही हैं। इनमें ब्लूटूथ कॉलिंग, हेल्थ फीचर्स और स्पोर्ट्स मोड आदि शामिल हैं। इसके अलावा, इन दिनों GPS वाली वॉच भी काफी डिमांड में हैं। अगर आप भी GPS वाली वॉच खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां देखें कुछ बेस्ट ऑप्शन। खास बात यह है कि इन स्मार्टवॉच को आप महज 2000 रुपये से कम की कीमत में घर ला सकते हैं। और पढें: iQOO 15R: Geekbench पर हुआ लिस्ट, इंडिया लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक
Fire-Boltt Vogue Large 2.05″ Display Smart Watch को Amazon से 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस वॉच में 2.05 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है। इस वॉच में GPS सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसमें 500 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं। और पढें: केवल 949 रुपये महीने के खर्च पर मिल रहा iQOO का धाकड़ फोन, अभी खरीदने का सही समय
Redmi Watch 2 Lite को अमेजन से 1799 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी वॉच 2 लाइट में 1.55 इंच HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं। यह वॉच भी GPS सपोर्ट के साथ आती है। इसमें कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, फिटनेस के लिए इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।
Fastrack Limitless Glide Advanced UltraVU को अमेजन से 1499 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वॉच में UltraVU HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें GPS सपोर्ट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर 1 हफ्ते तक का बैटरी बैकअप देती है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है।
Fire-Boltt Quest Smartwatch स्मार्टवॉच को अमेजन से 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस वॉच में आपको 1.39 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, इसमें GPS सपोर्ट मौजूद है। इसमें BT कॉलिंग की सुविधा दी गई है। फिटनेट से लिए 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मौजूद है। इसमें हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं। पानी से बचाव के लिए इसमें IP67 रेटिंग दी गई है।