Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 18, 2023, 01:26 PM (IST)
Samsung Grand Republic Sale: सैमसंग ने रिपब्लिक डे के मौके पर नए सेल की घोषणा की है। 17 से 21 जनवरी के बीच चलने वाले इस सेल में दक्षिण कोरियाई कंपनी के स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, टीवी, वियरेबल्स एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 63 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहक सैमसंग के किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को खरीदकर इस डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे। इस सेल में कंपनी के फ्लैगशिप, मिड और बजट स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
Samsung की यह सेल कंपनी की ऑफिशियल ई-स्टोर और सैमसंग शॉप ऐप पर आयोजित की जा रही है। इसके अलावा कंपनी की ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स का लाभ लिया जा सकता है। इस सेल में Galaxy स्मार्टफोन की खरीद पर 61 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी टीवी पर 56 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, लैपटॉप की खरीद पर 38 प्रतिशत तक का, जबकि टैबलेट की खरीद पर 63 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
सैमसंग की वेबसाइट के मुताबिक, Galaxy सीरीज से स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 FE, Galaxy S21 FE, Galaxy Z Fold4, Galaxy M33, Galaxy M14, Galaxy F23, Galaxy A13 और Galaxy A03 Core की खरीद पर 61 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। सैमसंग के ये डिवासेइज पिछले दो साल में लॉन्च हुए हैं।
स्मार्टफोन्स के अलावा Galaxy Book Go, Galaxy Book2, Galaxy Book2 Pro 360 लैपटॉप की खरीद पर 38 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। टैबलेट्स की बात करें तो Galaxy Tab A8, Galaxy Tab S6 Lite की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, Galaxy Watch 5, Galaxy Watch 5 Pro, Galaxy Buds2 Pro, Galaxy Buds Live की खरीद पर 63 प्रतिशत तक का ऑफर मिलेगा। यही नहीं, सैमसंग अपने 43 इंच और 55 इंच वाले UHD TV की खरीद पर 56 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।
इन डिस्काउंट ऑफर्स के साथ-साथ कंपनी स्मार्ट टीवी और अन्य अप्लायंसेज के लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक भी ऑफर कर रही है। यही नहीं, यूजर्स को सैमसंग के अन्य डिवाइसेज पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। Samsung Shop यूजर्स को वेलकम वाउचर के तौर पर 6,500 रुपये तक का अलग से डिस्काउंट मिलेगा।