comscore

Samsung Galaxy S25 Series की सेल शुरू, मिल रहा 18000 रुपये तक का ऑफ

Samsung Galaxy S25 Series की सेल भारत में शुरू हो गई है। सीरीज के तहत आने वाले तीनों स्मार्टफोन को सेल में तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 07, 2025, 12:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S25 Series की सेल आज से शुरू हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने पिछले महीने तीन स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S25 Ultra, Galaxy S25+ और Galaxy S25 लॉन्च किए थे। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने स्मार्टफोन्स के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिए थे। अब स्मार्टफोन्स बिक्री के लिए उपलब्ध है। सेल में फोन्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। आइये, जानते हैं। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

Samsung Galaxy S25 Series Sale in India

Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन की कीमत 80,999 रुपये से शुरू है। इसका दूसरा वेरिएंट 92,999 रुपये में आया है। प्लस वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये से शुरू है। दूसरे वेरिएंट को 1,11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन्स को Icyblue, Silver Shadow, Navy और Mint कलर में लाया गया है। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

वहीं, सीरीज का अल्ट्रा फोन 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है। फोन का दूसरा वेरिएंट 1,41,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसके अलावा, टॉप वेरिएंट 1,65,999 रुपय में आया है। इस फोन को Titanium Silverblue, Titanium Gray, Titanium Black और Titanium Whitesilver कलर में लाया गया है।

फोन्स को Samsung के ऑनलाइन स्टोर और Flipkart के साथ-साथ Amazon से खरीदा जा सकता है। फोन्स पर 10000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। साथ ही, HDFC बैंक के कार्ड पर 8000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, Galaxy Watch 7, Galaxy Watch Ultra या Galaxy Buds 3 series को 18000 रुपये तक के ऑफ पर खरीदा जा सकता है।

स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Galaxy S25 में 6.2 इंच का और Galaxy S25 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। प्लस वेरिएँट 4900mAh की बैटरी और 12GB RAM के साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 50MP का मेन, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन 12MP के सेल्फी कैमरे से लैस है। अल्ट्रा फोन में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलता है। साथ ही, फोन में 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।