
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 28, 2025, 07:09 PM (IST)
Samsung Galaxy S25 सीरीज हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। नई सीरीज के आते ही कंपनी ने अपनी मौजूदा Samsung Galaxy S24 फोन को सस्ता कर दिया है। अब इस फोन को आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन मॉडल्स को भारत में लॉन्च किया है, जिसमें Samsung Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra फोन शामिल हैं। आइए जानते हैं अब कितना सस्ता मिल रहा सैमसंग गैलेक्सी एस24 फोन। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
कंपनी ने Samsung Galaxy S24 फोन की कीमत में 10,000 रुपये कम कर दी है। अभी तक फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये थी। वहीं, अब इस फोन को आप 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये कीमत कंपनी की साइट पर लाइव हो गई है। इसके अलावा फोन के अन्य वेरिएंट्स की बात करें, तो 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 79,999 रुपये थी, जिसे आप 70,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है, जो कि आपको 82,999 रुपये में मिलेगा। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy S24 फोन में 6.2 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, डिस्प्ले में आपको 2600 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो सेंसर इस सेटअप का हिस्सा है। सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।