comscore

Samsung Galaxy S24 फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

Samsung Galaxy S25 फोन लॉन्च के बाद ही Samsung Galaxy S24 फोन की कीमत कम हो गई है। यहां जानें फोन की नई कीमत।

Published By: Manisha | Published: Jan 28, 2025, 07:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S25 सीरीज हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। नई सीरीज के आते ही कंपनी ने अपनी मौजूदा Samsung Galaxy S24 फोन को सस्ता कर दिया है। अब इस फोन को आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन मॉडल्स को भारत में लॉन्च किया है, जिसमें Samsung Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra फोन शामिल हैं। आइए जानते हैं अब कितना सस्ता मिल रहा सैमसंग गैलेक्सी एस24 फोन। news और पढें: Samsung Galaxy S25 के लिए One UI 8.5 की Beta टेस्टिंग शुरू, इस अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

Samsung Galaxy S24 Price cut in India

कंपनी ने Samsung Galaxy S24 फोन की कीमत में 10,000 रुपये कम कर दी है। अभी तक फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये थी। वहीं, अब इस फोन को आप 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये कीमत कंपनी की साइट पर लाइव हो गई है। इसके अलावा फोन के अन्य वेरिएंट्स की बात करें, तो 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 79,999 रुपये थी, जिसे आप 70,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है, जो कि आपको 82,999 रुपये में मिलेगा। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: iPhone 15 से लेकर Galaxy S25 Ultra तक इस स्मार्टफोन्स पर मिलेगी बंपर छूट

Samsung Galaxy S24 specifications

फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy S24 फोन में 6.2 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, डिस्प्ले में आपको 2600 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। news और पढें: 200MP कैमरा, 12GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy S25 Ultra पर 11000 रुपये का Discount, सस्ते में मिलेगा प्रीमियम फोन

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो सेंसर इस सेटअप का हिस्सा है। सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।