Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jan 05, 2026, 04:44 PM (IST)
Samsung यूजर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी अपने 1 नहीं दो नहीं बल्कि एक-साथ 3 स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ा दी है। इन स्मार्टफोन की लिस्ट में Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy F17 5G फोन शामिल हैं। कंपनी ने तीनों फोन के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यह खबर फिलहाल लीक में ही सामने आई है। कंपनी ने फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियली रिवील नहीं की है। और पढें: Motorola Razr Fold: कंपनी का पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन 2026 में हो सकता है लॉन्च, लीक में हुआ खुलासा
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X हैंडल के जरिए Samsung स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी। Samsung Galaxy A56 फोन को कंपनी ने 2000 रुपये महंगा कर दिया है। इसके अलावा, Samsung Galaxy A36 की कीमत 1500 रुपये और Samsung Galaxy F17 की कीमत 1000 रुपये बढ़ गई है। लीक की मानें, तो ये कीमतें आज से लागू हो गई है। और पढें: फोन के Type-C Port को ऐसे भी कर सकते हैं इस्तेमाल, 90% लोग नहीं जानते इन फायदों के बारे में!
🚨 Samsung Smartphone Price Hike (Effective 5 Jan 2026)
और पढें: Samsung ने CES 2026 में पेश किया अपना बड़ा AI Vision, AI-Powered TV से लेकर स्मार्ट होम अप्लायंसेस तक ये चीजें रहीं खास
Old List Price vs New List Price (Incl. GST)
Galaxy A56 (₹2,000 hike)
A56 (12GB/256GB): ₹44,999 → ₹46,999
A56 (8GB/256GB): ₹41,999 → ₹43,999
A56 (8GB/128GB): ₹38,999 → ₹40,999Galaxy A36 (₹1,500 hike)
A36… https://t.co/kLeFXjv8TC pic.twitter.com/MmEeWcwPoP— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) January 5, 2026
Samsung Galaxy A56 फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये थी, जो कि अब 2000 रुपये बढ़कर 40,999 रुपये हो गई है। कंपनी ने सभी वेरिएंट्स को 2000 रुपये महंगा किया है। इसके 256GB स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये थी, जो कि अब 43,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 46,999 रुपये है, जो कि पहले 44,999 रुपये का था।
Samsung Galaxy A36 फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये थी, जो कि अब 1500 रुपये बढ़कर 32,499 रुपये हो गई है। इसके 256GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये थी, जो कि अब 35,499 रुपये में मिलेगा। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 36,999 रुपये है, जो कि अब 38,499 रुपये है।
Samsung Galaxy F17 फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये थी, जो कि अब 1000 रुपये बढ़कर 15,499 रुपये हो गई है। इसके 6GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये थी, जो कि अब 16,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,499 रुपये है, जो कि अब 18,499 रुपये में मिलेगा।