Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 11, 2025, 09:08 AM (IST)
Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 15C 5G की बिक्री आज से भारत में शुरू होने वाली है। इस डिवाइस की को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon India और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बैंक डिस्काउंट व सस्ती EMI पर खरीदा जा सकेगा। मुख्य फीचर्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग से लैस 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोटो खींचने के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ फोन में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन भी दी गई है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 का हुआ ऐलान, जानें तारीख, बैंक ऑफर और छूट
कंपनी के अनुसार, REDMI 15C 5G को भारतीय बाजार में तीन स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। इस फोन के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। इसका 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल 13,999 रुपये में मिल रहा है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये रखी गई है। इसे बैंक डिस्काउंट और किफायती EMI पर खरीदा जा सकेगा। और पढें: Vivo Y400 Pro 5G को केवल 1,344 महीना देकर लाएं घर, यहां से खरीदने पर होगा बहुत फायदा
रेडमी 15सी में Android 15 पर आधारित Xiaomi HyperOS 2 है। इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का HD+ डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, ब्राइटनेस 660 निट्स और रेजलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसको TÜV Rheinland Low Blue Light का सर्टिफिकेशन मिला है। बेहतर वर्किंग के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, Arm Mali-G57 MC2 GPU, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी के मोबाइल फोन में 50MP का रेयर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इसको डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट के लिए IP64 की रेटिंग मिली है।
कंपनी ने रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें साउंड बूस्ट वाला स्पीकर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं। इसकी डायमेंशन 171.56×79.49× 7.99mm और वजन 211 ग्राम है।