comscore

Realme Narzo 80 Lite 4G की सेल भारत में आज से शुरू, 6300mAh जंबो बैटरी के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

Realme Narzo 80 Lite 4G फोन की फ्लैश से भारत में आज से शुरू हो रही है। रियलमी का यह फोन 6300mAh जंबो बैटरी से लैस है। यहां जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Jul 28, 2025, 09:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme Narzo 80 Lite 4G फोन की फ्लैश सेल आज से शुरू हो रही है। यह फोन Realme Narzo 80 Lite 5G का ही 4G मॉडल होगा। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, Unisoc T7250 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6300mAh की है। वहीं, 5G वेरिएंट 6000mAh बैटरी के साथ आया था। आइए जानते से हैं फोन की कीमत, उपलब्धता, सेल ऑफर और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Realme Buds Clip भारत में जल्द होंगे लॉन्च, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

Realme Narzo 80 Lite 4G Price in India, Sale offer

कंपनी ने Realme Narzo 80 Lite 4G को 7299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपये है। इस फोन की फ्लैश सेल भारत में आज 28 जुलाई से शुरू हो रही है। वहीं, पहली सेल 31 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ऑफर की बात करें, तो ग्राहकों को 700 रुपये का वाउचर्स मिल रहा है। ऐसे में मॉडल्स को क्रमश: 6599 व 7599 रुपये में खरीद सकेंगे। कंपनी ने फोन में Obsidian Black और Beach Gold कलर ऑप्शन पेश किए हैं। news और पढें: लॉन्च से पहले सामने आए Realme 16 5G के स्पेसिफिकेशन, जानें यहां

Realme Narzo 80 Lite 4G Features, Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Realme Narzo 80 Lite 4G में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। वहीं, इसमें 563 पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन octa-core Unisoc T7250 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 6GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन की रैम को वर्चुअली 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6300mAh की है। इसके साथ फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिलती है।