
Poco F7 5G स्मार्टफोन की सेल भारत में शुरू हो गई है। यह कंपनी का पावरहाउस स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने 7550mAh की दमदार बैटरी के साथ पिछले हफ्ते लॉन्च किया था। अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 50MP काकैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 12GB RAM व 512GB तक की स्टोरेज भी मिलती है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर और फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Poco F7 5G फोन की सेल भारत में आज 1 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी है। इस फोन को आप Flipkart से खरीद सकते हैं। फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। इस फोन को बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर आपको अलग से 2000 रुपये की छूट मिल रही है। ऐसे में इन्हें आप क्रमश: 29,999 रुपये और 31,999 रुपये में खरीद सकेंगे। कंपनी ने फोन में Cyber Silver Edition, Frost White और Phantom Black स्टाइल और कलर ऑप्शन पेश किए हैं।
Some phones scream for the spotlight.
The POCO F7 earns it—no noise, just power.
Buy Now👉https://t.co/Q60LCaTD9A pic.twitter.com/e1WPFVZoHz
— POCO India (@IndiaPOCO) July 1, 2025
फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन में 3200 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 12GB RAM व 512GB तक की स्टोरेज मौजूद है। फोन Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने फोन में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। Poco F7 5G फोन की बैटरी 7550mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसके अलावा, फोन में 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language