comscore

Poco F6 5G की पहली सेल आज, डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका

Poco F6 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आज से इसकी सेल भारत में शुरू होने वाली है। पहली सेल में फोन पर छूट दी जाएगी। इसे कई वेरिएंट में लाया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 29, 2024, 09:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Poco F6 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आज से इसकी सेल भारत में शुरू होने वाली है। पहली सेल में फोन पर छूट दी जाएगी। इसे कई वेरिएंट में लाया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Poco F6 5G स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हो गया था। आज यानी 29 मई से इसकी पहली सेल शुरू हो रही है। सेल में स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। फोन को दो कलर ऑप्शन और तीन वेरिएंट में लाया गया है। इसमें लंबे समय तक चलने वाली दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही, स्मार्टफोन Snapdragon के पावरफुल प्रोसेसर के साथ आया है। फोन की सेल डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Poco F6 5G Goes on Sale today in India

Poco F6 के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 33,999 रुपये में आया है। इसमें 12GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन को एक और वेरिएंट लॉन्च हुआ है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज है। इसकी कीमत 31,999 रुपये है। स्मार्टफोन को ब्लैक और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

इसकी सेल आज यानी 29 मई, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। पहली सेल में फोन खरीदने पर 2000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल HDFC, ICICI और SBI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा।

स्मार्टफोन के सभी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो पोको के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का पिक्सल रेजलूशन 2712×1220 और रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पोको के फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, रियर में 8MP का दूसरा कैमरा भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा मिल रहा है।

इसके अलावा, स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen3 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसमें POCO IceLoop सिस्टम मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 90W और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। पानी और डस्ट से बचाने के लिए कंपनी ने इसमें IP64 रेटिंग दी है।