comscore

POCO C50 की पहली सेल आज, 7299 रुपये वाले फोन को सस्ते में खरीदने का मौका

POCO C50 Price in India: POCO C50 की आज पहली सेल है। यह इंट्रोडक्टरी प्राइस में मिल रहा है, जो ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 6249 रुपये बताई है।फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 10, 2023, 09:16 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • POCO C50 में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 8MP का कैमरा है।
  • POCO C50 में 5000mAh की बैटरी और Helio A22 चिपसेट दी है।
  • यह फोन Android 12 Go Edition के साथ आएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO C50 Price in India: POCO ने 3 जनवरी 2023 को अपना नया और किफायती स्मार्टफोन POCO C50 को लॉन्च किया। आज (10 जनवरी) ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर इस मोबाइल की पहली सेल है और यह इंट्रोडक्टरी प्राइस में मिल रहा है, जो ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 6249 रुपये बताई है। इसकी सेल दोपहर 12 बजे से है। फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जिसकी जानकारी फ्लिपकार्ट ने दी है। news और पढें: Poco C85 5G Review: बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी, बजट यूजर्स के लिए ये फोन खरीदना फायदे का सौदा है या नहीं?

POCO C50 स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो Helio A22 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में 120Hz का टच सैंपलिंग रेट्स दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है। आइए इसकी खूबियों के बारे में जानते हैं। news और पढें: 5520mAh बैटरी वाले Poco फोन को सस्ते में खरीदने का मौका, पहली सेल में मिलेगा बंपर Discount

POCO C50 के स्पेसिफिकेशन

POCO C50 में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। इसमें 120Hz का टच सैंपलिंग रेट्स दी गई है। इसमें LCD पैनल है, जो waterdrop नॉच सेल्फी कैमरा सेटअप है। यह फोन Android 12 Go Edition के साथ आएगा। news और पढें: Poco M8 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

MediaTek Helio A22 चिपसेट

पोको के इस मोबाइल में MediaTek Helio A22 चिपसेट दिया है, जो 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के सात आता है। यह मोबाइल 5,000mAh की बैटरी और 10W स्टैंडर्ड चार्जर के साथ आते हैं। यह स्मार्टफोन प्रीमियम लेदर फिनिश जैसे मैटेरियल के साथ आते हैं।

POCO C50 का कैमरा सेटअप

POCO C50 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 8MP का है, सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। स्टोरेज कंफिग्रेशन की बात करें तो इसमें 2GB+32GB पे और 3GB+32GB ऑप्शन में आता है। पहली सेल के साथ फ्लिपकार्ट की तरफ से दिए जाने वाला एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकेंगे। इसके अलावा बैंकिंग ऑफर का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे।