16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Pad Go हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

OnePlus Pad Go सस्ता हो गया है। इस टैब को कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था, वहीं अब कंपनी ने इसकी कीमत कम कर दी है। अगर आप नया टैब खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो यह टैब आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Published By: Manisha

Published: Aug 05, 2024, 06:12 PM IST

Untitled design - 2024-08-05T210249.923

Story Highlights

  • OnePlus Pad Go हुआ सस्ता
  • कंपनी ने पिछले साल मार्केट में किया था इसे लॉन्च
  • टैब में मिलती है 8000mAh की बैटरी

OnePlus Pad Go Price cut in India: वनप्लस कंपनी ने OnePlus Pad Go पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था। वहीं, कुछ महीनों बाद अब कंपनी ने इस टैब की कीमत कम कर दी है। वैसे यह कंपनी का एंट्री-लेवल टैब है, वहीं अब कंपनी ने इस टैब की कीमत और कम कर दी है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में आपको 11.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको तीन 8GB+128GB Wi-Fi, 8GB+128GB LTE और 8GB+256GB LTE वेरिएंट्स मिलते हैं। आइए जानते हां अब कितना सस्ता हो गया है वनप्लस का यह टैब।

OnePlus Pad Go Price in India

कंपनी ने OnePlus Pad Go को पिछले साल तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया था। 8GB+128GB Wi-Fi की कीमत 19,999 रुपये थी। वहीं, 8GB+128GB LTE मॉडल को 21,999 रुपये में पेश किया गया था। वहीं, तीसरे 8GB+256GB LTE की कीमत 23,999 रुपये है।

वहीं, अब कंपनी ने इस टैब को 2000 रुपये सस्ता कर दिया है। 8GB+128GB Wi-Fi को आप 17,999 रुपये में खरीद सकेंगे। 8GB+128GB LTE को 19,999 रुपये और 8GB+256GB LTE को 21,999 रुपये में खरीद सकेंगे। टैब की नई कीमत कंपनी की साइट पर लिस्ट हो गई है।

OnePlus Pad Go specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस के टैब में 11.35 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2408 x 1720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में 400 nits की ब्राइटनेस मौजूद है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

टैब में फोटोग्राफी के लिए 8MP का रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ Electronic image stabilisation (EIS) सपोर्ट मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 8000mAh की है, जिसके साथ आपको 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ऑडियो के लिए OnePlus Pad Go में Dolby Atmos क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। टैब का डायमेंशन 25.512 x 18.804 x 0.689 cm और भार 532 ग्राम है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language