Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 05, 2024, 06:12 PM (IST)
OnePlus Pad Go Price cut in India: वनप्लस कंपनी ने OnePlus Pad Go पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था। वहीं, कुछ महीनों बाद अब कंपनी ने इस टैब की कीमत कम कर दी है। वैसे यह कंपनी का एंट्री-लेवल टैब है, वहीं अब कंपनी ने इस टैब की कीमत और कम कर दी है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में आपको 11.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको तीन 8GB+128GB Wi-Fi, 8GB+128GB LTE और 8GB+256GB LTE वेरिएंट्स मिलते हैं। आइए जानते हां अब कितना सस्ता हो गया है वनप्लस का यह टैब। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
कंपनी ने OnePlus Pad Go को पिछले साल तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया था। 8GB+128GB Wi-Fi की कीमत 19,999 रुपये थी। वहीं, 8GB+128GB LTE मॉडल को 21,999 रुपये में पेश किया गया था। वहीं, तीसरे 8GB+256GB LTE की कीमत 23,999 रुपये है। और पढें: 165Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 7400mAh बैटरी वाले OnePlus 15R पर 3000 की छूट, खरीदने का Best Time
वहीं, अब कंपनी ने इस टैब को 2000 रुपये सस्ता कर दिया है। 8GB+128GB Wi-Fi को आप 17,999 रुपये में खरीद सकेंगे। 8GB+128GB LTE को 19,999 रुपये और 8GB+256GB LTE को 21,999 रुपये में खरीद सकेंगे। टैब की नई कीमत कंपनी की साइट पर लिस्ट हो गई है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस के टैब में 11.35 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2408 x 1720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में 400 nits की ब्राइटनेस मौजूद है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
टैब में फोटोग्राफी के लिए 8MP का रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ Electronic image stabilisation (EIS) सपोर्ट मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 8000mAh की है, जिसके साथ आपको 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ऑडियो के लिए OnePlus Pad Go में Dolby Atmos क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। टैब का डायमेंशन 25.512 x 18.804 x 0.689 cm और भार 532 ग्राम है।