
OnePlus 13s की आज यानी 12 जून को भारत में पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर आयोजित होने वाली है। यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और फोन को भारी छूट व किफायती EMI पर खरीदा जा सकेगा। टॉप स्पेक्स पर नजर डालें, तो फोन में Plus Key बटन मिलता है। इसके साथ हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग वाली 5,850mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर और फीचर्स की डिटेल…
वनप्लस के मुताबिक, OnePlus 13s फोन को भारतीय बाजार में 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। इनकी कीमत 49,999 रुपये और 54,999 रुपये तय की गई है। SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर किफायती EMI और एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।
OnePlus 13s Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में बहुचर्चित फीचर ‘Plus Key’ बटन मिलता है, जिसके माध्यम से कैमरे से लेकर साइलेंट मोड तक को ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite, 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
बेहतर व्यूइंग के लिए कंपनी ने नए स्मार्टफोन में 6.32 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजलूशन 1.5के, पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94 प्रतिशत है। इसमें फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए वनप्लस के नए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला OIS सपोर्ट करने वाले 50MP का मेन और 50MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।
वनप्लस 13एस में 5,850mAh की बड़ी बैटरी लगी है। इसको 80 फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसको IP65 की रेटिंग दी गई है। इसमें सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language