Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 11, 2025, 09:10 PM (IST)
OnePlus 15 स्मार्टफोन लॉन्च से पहले OnePlus 13 की कीमत कम हो गई है। यह कंपनी का फ्लैगशिप फोन है, जिसे कंपनी ने 72,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। वहीं, अब इस फोन को आप काफी कम दाम में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन में 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। यहां जानें अभी अभी कितना सस्ता मिल रह वनप्लस का यह फोन। और पढें: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 13 पर सीधे 4000 रुपये का Discount, Amazon का Offer
कंपनी ने OnePlus 13 स्मार्टफोन को 72,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। हालांकि, OnePlus 15 आने से पहले वनप्लस 13 की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। अभी इस फोन को आप 63,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही बैंक कार्ड के जरिए अलग से 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे 6000mAh बैटरी व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
-6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर
-16GB RAM व 512GB स्टोरेज
-50MP+50MP+50MP बैक कैमरा
-32MP सेल्फी कैमरा
-6000mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो OnePlus 13 के स्मार्टफोन में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन में 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। वहीं, 50MP का ही टेलीफोटो सेंसर इस सेटअप का हिस्सा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।