

Nothing ने कुछ दिन पहले Nothing Phone (3a) Lite स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया था। आज यानी 5 दिसंबर को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है, जो दोपहर 12 बजे से Flipkart पर लाइव होगी। इस पर बैंक छूट के साथ सस्ती EMI मिलेगी। टॉप फीचर्स की बात करें, तो 5जी फोन में AMOLED स्क्रीन मिलती है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें Dimensity 7300 Pro चिपसेट और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।
Nothing Phone (3a) Lite की कीमत 20,999 रुपये है। इस दाम में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस हैंडसेट के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। इस पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, किफायती EMI दी जा रही है।
नथिंग फोन 3ए लाइट में 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, टच सैम्पलिंग रेट 480 और रेजलूशन 1080 x 2392 पिक्सल है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इस पर Panda Glass लगाया गया है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर और Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है। इसके साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। इसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटो क्लिक करने के लिए नथिंग फोन में 50एमपी का प्राइमरी सेंसर, 8एमपी का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2एमपी का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16एमपी का कैमरा मिलता है। इसके कैमरे से 1080p 60 fps वीडियो शूट की जा सकती है।
कंपनी ने इस स्मर्टफोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसकी डायमेंशन 164x 78x 8.3mm और वजन 199 ग्राम है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language