
Nothing Phone 3 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। आज यानी 15 जुलाई 2025 को इस स्मार्टफोन को पहली सेल है, जो Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस दौरान फोन को भारी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। डिजाइन पर नजर डालें, तो इस बार फोन को बैक लाइट की बजाय Glyph Matrix के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा, 5000mAh की बैटरी और Android 15 का सपोर्ट मिलता है।
Nothing Phone 3 को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन के 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। इस फोन का 16GB RAM+512GB स्टोरेज मॉडल 89,999 रुपये में मिल रहा है।
HDFC, ICICI और IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने करने पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर 12 हजार तक का एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI मिल रही है।
Nothing Phone 3 को Glyph Matrix डिजाइन के साथ लाया गया है। इसके रियर में छोटा-सा डिस्प्ले लगा है, जिसका उपयोग डिजिटल क्लॉक, बैटरी इंडिकेटर और स्टॉपवॉच के रूप में किया जा सकता है। इसके साथ paper scissors stone गेम को भी खेला जा सकता है।
अब स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 1.5के रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैम्पलिंग रेट 1000Hz, और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसको HDR10+ मिला है और इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i ग्लास लगाया गया है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नथिंग के फोन में 3.2GHz वाला ऑक्टा-कोर Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और Adreno 825 GPU दिया गया है। इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, फोन में Android 15 पर काम करने वाला Nothing OS 3.5 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
नथिंग के स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें OIS सपोर्ट करने वाले 50MP के मेन सेंसर, 50MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP के पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर को जगह दी गई है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 है।
यह स्मार्टफोन 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी से लैस है। इसको 15 वॉट वायरलेस और 5 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी साथ मिला है। वहीं, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसकी डायमेंशन 160.6×75.59×8.99mm और वजन 218 ग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language