Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 12, 2024, 08:00 AM (IST)
Nothing Phone 2a को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। आज यानी 12 मार्च को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है, जो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस दौरान फोन पर शानदार ऑफर्स व डील मिलेंगी। प्रमुख फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट है। इसमें 512GB इंटरनल स्टोरेज और 50MP कैमरा मिलता है। साथ ही, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
नथिंग फोन 2ए को तीन स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश : 23,999 रुपये, 25,999 रुपये और 27,999 रुपये है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, डिवाइस पर नो-कॉस्ट EMI भी मिल रही है। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
1. Android 14
2. FHD+ OLED डिस्प्ले
3. MediaTek Dimensity 7200 Pro
4. 512GB इंटरनल स्टोरेज
5. 50MP कैमरा
6. 5000mAh बैटरी
7. 45W फास्ट चार्जिंग
8. 32MP सेल्फी कैमरा
नथिंग फोन 2ए ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है। यह फोन Android 14 बेस्ड NothingOS 2.5 पर काम करता है। इसमें FHD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका साइज 6.7 इंच और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट, 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए नथिंग अपने नए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 50MP का जीएन9 सेंसर है, जो OIS सपोर्ट करता है। सेटअप में 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी है। साथ ही, नाइट, पोट्रेट और लाइव मोड जैसे कैमरा फीचर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
नथिंग फोन 2ए में 5000mAh की तगड़ी बैटरी है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें फिंगप्रिंट व फेस अनलॉक के साथ एडवांस कूलिंग सिस्टम मिलता है, जो डिवाइस को हैवी गेमिंग के दौरान जल्दी गर्म नहीं होने देता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं।