Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 24, 2025, 09:05 PM (IST)
Motorola Razr 60 फोन को Flipkart Big Billion Days sale 2025 के दौरान सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह भारत का बजट रेंज में आने वाला फ्लिप फोन है। अगर आप अपने लिए या फिर अपने किसी खास के लिए फ्लिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो मोटोरोला के इस फोन में दो डिस्प्ले मिलते हैं। इसमें 6.96 इंच का मेन और 3.63 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 4500mAh की है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और ऑफर। और पढें: Year Ender 2025: इस साल इन Top-5 Foldable स्मार्टफोन्स ने मचाया तहलका, जानें कीमत और फीचर्स
डील की बात करें, तो Motorola Razr 60 स्मार्टफोन को आप Flipkart सेल के दौरान 49,999 रुपये में खरीद सकते है। हालांकि, Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान फोन पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। नए डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 39,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं बल्कि सेल के दौरान अपना पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने पर आपको यह फोन और सस्ता मिल सकता है। और पढें: Motorola Edge 70 फोन अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा
स्पेक्स की बात करें, तो Motorola Razr 60 में 6.96 इंच का pOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही ब्राइटनेस 3000 Nits तक की है। यह फोन Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में 3.63 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 1700 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर से लैस है। और पढें: Smartphones launch Next Week: OnePlus 15R से लेकर Realme NARZO 90 5G तक, भारत में दस्तक देंगे ये फोन
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गय है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4500mAh की है, जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।