Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 12, 2025, 09:10 AM (IST)
Moto G67 Power 5G कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस डिवाइस को हाल ही में लॉन्च किया गया है। आज यानी 12 नवंबर को इस फोन की पहली सेल है, जो Flipkart पर दोपहर 12 बजे से लाइव होने वाली है। इस पर बैंक डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, किफायती EMI भी ऑफर की जाएगी। स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो यह स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज वाले FHD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोटो क्लिक करने के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। और पढें: Cooling Fan और 7000mAh बैटरी वाले OPPO K13 Turbo Pro की कीमत में आई 3000 की गिरावट, हाथ न जाने दें Crazy Deal
Moto G67 Power 5G स्मार्टफोन को सिर्फ 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। यह PANTONE Cilantro, Curacao Blue और Parachute Purple कलर में अवेलेबल है। इस मोबाइल फोन पर IDFC बैंक की ओर से 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 784 रुपये प्रति माह की EMI भी दी जा रही है। और पढें: AMOLED स्क्रीन और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo V50 5G पर लिमिटेड टाइम ऑफर, मिल रहा 3000 का Discount
मोटोरोला के Moto G67 Power में 6.7 इंच की FHD+ LCD स्क्रीन है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल और 1050 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन ग्लास लगा है। इसमें 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके साथ फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर भी मिलता है।
इस 5जी स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का Sony LYT-600 सेंसर और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके कैमरे से 4K 30fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2
मोटो जी67 पावर 5जी Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन को IP64 की रेटिंग मिली है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें डॉल्बी एटमॉस वाले डुअल स्पीकर मिलते हैं।
इस 5जी स्मार्टफोन को MIL-STD 810H का सर्टिफिकेशन मिला है। इसका मतलब है कि डिवाइस की बॉडी बहुत मजबूत है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 4G VoLTE और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी डायमेंशन 166.23 x 76.5 x 8.6mm और वजन 210 ग्राम है।