comscore

iQOO के 6000mAh बैटरी वाले धांसू स्मार्टफोन की पहली सेल आज, बैंक छूट के साथ मिलेगी सस्ती EMI

IQOO Z10 Lite की बिक्री आज से Flipkart पर शुरू होने वाली है। इस पर बैंक डिस्काउंट और सस्ती EMI मिल रही है। इस हैंडसेट को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 25, 2025, 08:00 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z10 Lite को पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। आज यानी 25 जून 2025 को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है, जो शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से लाइव होने वाली है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है। इसमें फास्ट चार्जिंग से लैस 6000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। इसमें LCD डिस्प्ले और डिमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 256GB तक है। इसमें वर्चुअल RAM भी मिलती है। news और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!

iQOO Z10 Lite की कीमत और ऑफर

आइक्यू जेड10 लाइट को तीन स्टोरेज ऑप्शन 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB में उतारा गया है। इस फोन के 4GB व 6GB रैम वेरिएंट की कीमत क्रमश: 9,999 रुपये व 10,999 रुपये रखी गई है। इसका 256GB स्टोरेज मॉडल 12,999 रुपये में मिल रहा है। news और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक

इस स्मार्टफोन पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे 9,499 रुपये, 10,499 रुपये और 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर किफायती EMI भी मिल रही है। news और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक

ऐसे हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

iQOO Z10 Lite MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस डिवाइस में वर्चुअल रैम के साथ 8GB तक रैम मिलती है। इसके साथ Android 15 पर काम करने वाला Funtouch OS 15 मिलता है। इसकी HD+ LCD स्क्रीन 6.74 इंच इंच की है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 Nits है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को IP64 की रेटिंग दी है। यानी कि यह मोबाइल फोन डस्ट व वॉटर प्रूफ है। सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में प्रॉक्सिमिटी और जायरोस्कोप जैसे महत्वपूर्ण सेंसर भी दिए गए हैं।

कैमरा और बैटरी

आइक्यू के बजट स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी AI लेंस और 2MP का बोकेह सेंसर है। वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है। घंटों काम करने के लिए हैंडसेट में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

अन्य फीचर

यह स्मार्टफोन 5G, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर से लैस है। इसका वजन 202 ग्राम और डायमेंशन 7.695 cm * 16.730 cm * 0.819 cm है।