08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Quest Days सेल का आखिरी दिन, इन प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Amazon पर जारी iQOO Quest Days सेल का आज आखिरी दिन है। इस सेल में कंपनी के सभी स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस सेल की शुरुआत 24 जुलाई से हुई थी।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 28, 2023, 04:15 PM IST

iQOO 11 5G

Story Highlights

  • Amazon पर चल रही iQOO Quest Days सेल का आज आखिरी दिन है।
  • सेल में प्रीमियम स्मार्टफोन पर बंपर डील दी जा रही हैं।
  • आइकू सेल की शुरुआत 24 जुलाई से शुरू हुई थी।

Amazon India पर चल रही iQOO Quest Days सेल का आज आखिरी दिन है। इस सेल की शुरुआत 24 जुलाई से हुई थी। इस सेल में कंपनी के लगभग सभी प्रीमियम स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर व ईएमआई मिल रही है। अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको इस खबर के माध्यम से कुछ डिवाइस के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

iQOO Z6 Lite 5G

आइकू जेड 6 लाइट 13,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस मोबाइल पर बैंक डिस्काउंट और 672 रुपये की ईएमआई मिल रही है। साथ ही, फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस हैंडसेट में Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, फोन में 5000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है।

iQOO Neo 7 5G

आइकू निओ 7 27,999 रुपये की कीमत पर अवेलेबल है। HDFC और ICICI बैंक की ओर से 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस फोन को 1,344 रुपये की ईएमआई और 25,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं। इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 8200 5G प्रोसेसर और 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, हैंडसेट में 64MP का कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है।

iQOO Neo 7 Pro 5G

iQOO Neo 7 Pro 5G की कीमत अमेजन पर 34,999 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल फोन पर बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ EMI और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फीचर पर नजर डालें, तो निओ 7 प्रो में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 50MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ ही फोन में एमोलेड डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

iQOO 9 Pro 5G

आइकू 9 प्रो को अमेजन से 44,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात करें, तो ICICI और HDFC बैंक की ओर से 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही, 35,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और किफायती EMI मिल रही है। इस डिवाइस में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें Snapdragon️ 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 4700mAh की है और इसको 120W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट मिला है।

iQOO 11 5G

आइकू 11 इस वक्त 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस डिवाइस पर 2,641 रुपये की ईएमआई और 40,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। कंपनी ने आईक्यू 11 स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है। इसमें 2K रेजलूशन वाली एमोलेड स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language