
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 04, 2025, 04:20 PM (IST)
iQOO Big Battery Phones: स्मार्टफोन मार्केट में साल 2025 दमदार बैटरी के नाम रहने वाला है। इस साल एक के बाद एक बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। अगर आप भी दिनभर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और बैटरी जल्दी खत्म होने के कारण आपको बार-बार फोन को चार्ज पर लगाना पड़ता है, तो अब आपको अपग्रेड हो जाने की जरूरत है। मार्केट में 7300mAh तक की जंबो बैटरी वाले फोन आ चुके हैं। यहां देखें Amazon पर iQOO ब्रांड के बड़ी बैटरी वाले टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
iQOO Z10 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Amazon पर 21,998 रुपये लिस्ट है। इस फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये का अलग से ऑफ मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 7300mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, फोन में Quad Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP Sony IMX882 बैक कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
iQOO Neo 10 फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Amazon पर 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर भी बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये का अलग से डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 7000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP Sony बैक कैमरा मिलता है।
iQOO 13 5G फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 54,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर भी बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में 6.82″ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP Sony बैक कैमरा मिलता है।