comscore

iQOO 15 की भारत में आज से सेल शुरू, कहां से खरीदें और क्या मिलेंगे ऑफर्स?

IQOO 15 अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन तेज Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 16GB तक रैम, 6.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी के साथ आता है। साथ ही, इसके साथ कई शानदार बैंक ऑफर्स और EMI ऑप्शन भी मिल रहे हैं। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 01, 2025, 10:06 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO 15 अब भारत में उपलब्ध हो गया है। यह स्मार्टफोन आज से यानी 1 दिसंबर से बिक्री के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीदा जा सकता है। इसे भारत में 26 नवंबर को लॉन्च किया गया था और इसके पहले चीन में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। iQOO 15 क्वालकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस है और इसमें 16GB तक की रैम मिलती है। फोन में 6.85 इंच की Samsung M14 AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। news और पढें: 200MP कैमरा और 7,100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

कीमत और स्टोरेज ऑप्शन

भारत में iQOO 15 की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए ₹72,999 से शुरू होती है। इसके अलावा 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹79,999 में उपलब्ध है। यह फोन दो कलर्स में आता है Alpha (black) और Legend (white) iQOO 15 को आप Amazon, iQOO ई-स्टोर, Vivo एक्सक्लूसिव स्टोर्स और देशभर के बाकी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। news और पढें: Poco F8 Pro and F8 Ultra Launched: जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

iQOO 15 news और पढें: iQOO 15 भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 7000mAh की बैटरी

लॉन्च ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट

iQOO 15 के शुरुआती ऑफर्स में ग्राहकों के लिए Axis, HDFC और ICICI बैंक कार्ड पर ₹7000 तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹64,999 और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत ₹71,999 हो जाती है। इसके अलावा ग्राहक अपने पुराने फोन के बदले एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं, ध्यान दें कि एक्सचेंज बोनस की वास्तविक राशि आपके पुराने फोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करेगी।

अतिरिक्त ऑफर्स और EMI ऑप्शन

iQOO 15 खरीदने वाले ग्राहकों के लिए ब्रांड अतिरिक्त ₹1000 का डिस्काउंट कूपन भी ऑफर कर रहा है। इसके अलावा जो ग्राहक फोन की पूरी कीमत एक बार में नहीं देना चाहते, उनके लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जो 24 महीनों तक के लिए मिल सकते हैं। इस तरह iQOO 15 ग्राहकों के लिए प्रीमियम फीचर्स, बड़े बैटरी बैकअप और शानदार ऑफर्स के साथ भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक बेहतरीन ऑप्शन बन गया है।