Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2024, 06:32 PM (IST)
iPhone 16 Price: Apple Glowtime 2024 इवेंट के दौरान मच-अवेटेड iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया गया है। भारत में आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। हालांकि, आईफोन की नई सीरीज आते ही ग्राहक उन देशों की लिस्ट निकालने लग जाते हैं, जहां उन्हें नई आईफोन सीरीज भारत से भी कम दाम में मिलती है। और पढें: Flipkart सेल में फिर ढेर हुई iPhone 16 Pro की कीमत, अब इतने कम में खरीदें
भारत की तुलना में कई ऐसे देश हैं, जहां आपको iPhone कम से कम दाम में खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं। इस लिस्ट में लोगों का ध्यान सबसे पहले दुबई पर जाता है। अगर आप iPhone 16 सीरीज खरीदने का मन बना रहे हैं? लेकिन जानना चाहते हैं कि भारत से बाहर दुबई में इस सीरीज की क्या कीमत है, तो आपकी मुश्किल हम आसान कर रहे हैं। यहां देखें iPhone 16 सीरीज की अन्य देशों की कीमत। और पढें: iPhone 16 फिर हुआ सस्ता, Flipkart सेल में अब 13000 रुपये गिरी कीमत
Tim Cook holding the new iPhone 16 Pro
Does Apple still innovate with the iPhone? pic.twitter.com/bBAvGzGCwj
— Apple Hub (@theapplehub) September 11, 2024
भारत- भारत में iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये हैं।
दुबई- दुबई में आईफोन 16 की शुरुआती कीमत AED 3,399 (लगभग 77,715 रुपये) है।
अमेरिका- दुबई से भी सस्ता आईफोन 16 अमेरिका में मिलेगा अमेरिका में इसकी कीमत $799 (लगभग 67100.57 रुपये) है।
भारत- भारत में iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये हैं।
दुबई- दुबई में आईफोन 16 प्लस की शुरुआती कीमत AED 3,799 (लगभग 86,861 रुपये) है।
अमेरिका- अमेरिका में इसकी कीमत $899 (लगभग 75,500 रुपये) है।
भारत- भारत में iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये हैं।
दुबई- दुबई में आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 4,299 (लगभग 98,293 रुपये) है।
अमेरिका- अमेरिका में इसकी कीमत $999 (लगभग 83,898.25 रुपये) है।
भारत- भारत में iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये हैं।
दुबई- दुबई में आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत AED 5,099 (लगभग 1,16,584 रुपये) है।
अमेरिका- अमेरिका में इसकी कीमत $1,199 (लगभग 1,00,695 रुपये) है।