comscore

iPhone 16 पर सीधे 17,000 रुपये कटौती, जानें ऑफर का कैसे उठाएं फायदा

IPhone 16 पर अभी 1000 या फिर 5000 रुपये नहीं बल्कि सीधे 17000 रुपये का फायदा मिल रहा है। Amazon की यह सुपर डील बिल्कुल न करें मिस।

Published By: Manisha | Published: Oct 29, 2025, 06:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 16 पर डिस्काउंट ऑफर्स की भरमार लगी हुई है। हाल ही में कई ग्राहकों ने इस डिवाइस को फेस्टिवल ऑफर के तहत कम कीमत में खरीदा था। अब जब फेस्टिवल सेल खत्म हो चुकी है, लेकिन फिर भी आईफोन के इस मॉडल पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अभी इस आईफोन को आप 1000 रुपये या फिर 2000 रुपये नहीं बल्कि सीधे 17000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस आईफोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा फोन A18 चिप से लैस है। फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर और फीचर से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale: इन iPhone को खरीदने का सही समय, मिल रही बंपर छूट

iPhone 16 Price Drop On Amazon

Apple ने iPhone 16 को 79,9900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, अभी इसे 13000 रुपये के ऑफ के साथ 66,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, बैंक कार्ड के जरिए फोन पर अलग से 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में अभी आप इस फोन को पूरे 17000 रुपये के ऑफ के साथ खरीद सकते हैं। news और पढें: Flipkart Republic Day Sale 2026 की पैसा वसूल डील्स, iPhone 16 से लेकर Google Pixel 10 तक सस्ते मिलेंगे ये फोन

news और पढें: Flipkart Republic Day Sale 2026: iPhone 16 से लेकर Vivo T4x तक ये चीजें मिलेंगी सस्ती

iPhone 16 Specifications And Features

-6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले

-A18 चिप

-iOS 26

-48MP का प्राइमरी कैमरा

-3561mAh बैटरी

फीचर्स की बात करें, तो iPhone 16 में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में आपको 2000 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन A18 चिप से लैस है। इसमें iOS 26 का सपोर्ट मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 3561mAh की है, जिसके साथ आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अगर आपने अभी तक फेस्टिवल ऑफर का फायदा उठाते हुए आईफोन नहीं खरीदा है, तो आपको यह ऑफर मिस नहीं करना चाहिए।