
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 24, 2025, 05:03 PM (IST)
iPhone 16 Series Offer: iPhone 17 सीरीज आने से पहले iPhone 16 सीरीज के मॉडल्स पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं। इस समय आप आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल्स को Amazon के जरिए बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इन सभी मॉडल्स पर प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा बैंक कार्ड डिस्काउंट भी मिल रहा है। ऐसे में आप इन्हें काफी कम दाम में घर ला सकते हैं। यहां देखें टॉप डील्स। और पढें: Diwali 2025: iPhone 16, iPhone 15 और iPhone Air की कीमतें हुई धड़ाम, Amazon लाया नए Offers
iPhone 16 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 72400 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी कीमत 79900 रुपये में लिस्ट है। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर अलग से 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस आईफोन 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह A18 चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का कैमरा दिया गया है। और पढें: Flipkart सेल में फिर हुआ धोखा, iPhone 16 किया था ऑर्डर, बॉक्स में निकला... शख्स के उड़े होश
और पढें: iPhone 16 फिर हुआ सस्ता, Flipkart सेल में अब 13000 रुपये गिरी कीमत
iPhone 16 Plus के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 83500 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी कीमत 89900 रुपये में लिस्ट है। इस फोन पर भी बैंक कार्ड के जरिए अलग से 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह A18 चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का कैमरा दिया गया है।
iPhone 16 Pro Max फोन के 256GB बेस वेरिएंट को Amazon से 1,35,900 रुपये में खरीदा जा सकता है, वैसे इसकी कीमत 1,44,900 रुपये लिस्ट है। इस फोन पर आपको बैंक कार्ड के जरिए अलग से 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन A18 Pro प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में भी 48MP का कैमरा दिया गया है।