
Infinix Smart 8 को हाल ही में लॉन्च किया गया था। आज यानी 15 जनवरी 2024 को इस डिवाइस की पहली सेल है। यह सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस फोन पर शानदार ऑफर्स मिलेंगे। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनफिनिक्स स्मार्ट 8 में 50MP का कैमरा और एक AI लेंस मिलता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में मिड-रेंज का प्रोसेसर और लंबा चलने वाली बैटरी दी गई है। इससे भारतीय बाजार में मौजूद Redmi, Vivo, Realme और Oppo जैसे ब्रांड्स के मोबाइल फोन्स को सीधी टक्कर मिलेगी।
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 Rainbow Blue, Shiny Gold, Timber Black और Galaxy White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपये है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है। Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इस फोन 264 रुपये की EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
The most stylish smartphone, the Infinix Smart 8, is here with a 50MP AI Dual Rear Camera and up to 8 GB RAM. Available soon for just 6749*.
Sale starts on the 15th of January, only on Flipkart.#smart8 #smart8series #MostStylishSmartphone pic.twitter.com/lApvW7ZgoW
— Infinix India (@InfinixIndia) January 13, 2024
1. LCD डिस्प्ले
2. 50MP कैमरा
3. MediaTek Helio G36 चिपसेट
4. 4GB RAM
5. 64GB स्टोरेज
6. 5000mAh बैटरी
7. Android 13
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। स्मार्टफोन में MediaTek Helio G36 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ-साथ 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 13 बेस्ड XOS 13 पर काम करता है।
फोटो क्लिक करने के लिए कंपनी ने स्मार्ट 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें AI लेंस के साथ 50MP का कैमरा शामिल है। वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
इनफिनिक्स के नए स्मार्टफोन की कीमत 5000mAh की है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन का साइज 163.6×75.6×8.5mm है। इसका वजन 189 ग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language