
Infinix Hot 60 5G+ की भारत में आज पहली सेल है। इस फर्स्ट सेल के दौरान स्मार्टफोन को डिस्काउंट और EMI पर खरीदा जा सकेगा। अब फीचर्स पर आएं, तो इस लेटेस्ट मोबाइल फोन में AI बटन मिलता है। इसकी मदद से फोटो क्लिक करने से लेकर स्टॉपवॉच तक यूज की जा सकती है। इसमें बिना नेटवर्क के कॉल करने की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा, फोन में Android 15 से लैस XOS 15 ओएस, एचडी प्लस डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग वाली 5200mAh की बैटरी मिलती है।
Infinix Hot 60 5G+ की सेल Flipkart पर लाइव होने वाली है, जो दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले प्राइसिंग की बात करें, तो इस स्मार्टफोन की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है। इस दाम में केवल 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट और सस्ती EMI के साथ XE23 ईयरबड्स मिलेंगे, जिनकी कीमत 2999 रुपये है।
इनफिनिक्स हॉट 60 5जी प्लस में 6.7 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, टच सैम्पलिंग रेट 240 हर्ट्ज और ब्राइटनेस 560 निट्स है। इस पर Panda प्रोटेक्शन ग्लास भी लगा है। स्मूथ काम करने के लिए फोन में MediaTek Dimensity 7020 चिप दी गई है। इसमें 128 जीबी स्टोरेज और IMG BXM-8-256 GPU मिलता है।
यह मोबाइल फोन Android 15 से लैस XOS 15 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में f/1.6 अपर्चर वाला 50MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।
इस फोन की बैटरी 5200mAh की है। इसे 18W फास्ट चार्जिंग, बायपास और रिवर्स वायर चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.4, 3.5 हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी 2.0 पोर्ट दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 6GB रैम मिलती है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसको IP64 की रेटिंग मिली है। इसकी डायमेंशन 166×76.8×7.8mm और वजन 193 ग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language