
Infinix HOT 40i की आज यानी 21 फरवरी को भारत में पहली सेल है, जो दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव होगी। इस दौरान स्मार्टफोन खरीदने पर शानदार ऑफर व डील मिलेंगी। मुख्य फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में iPhone में मिलने वाला डायनामिक आइलैंड जैसा फीचर मिलता है। इसमें एचडी डिस्प्ले और AI कैमरा दिया गया है। साथ ही, डिवाइस में तगड़ी बैटरी भी मिलती है। बता दें कि इनफिनिक्स ने इस मोबाइल फोन को कुछ दिन पहले लॉन्च किया था।
इनफिनिक्स ने हॉट 40आई स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये रखी है। इस कीमत में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन Horizon Gold, Palm Blue, Starfall Green और Starlit Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। OneCard के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 750 रुपये का ऑफ मिल रहा है, जबकि Axis बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं, HDFC, ICICI और SBI बैंक अपने क्रेडिट व डेबिट कार्ड होल्डर्स को 1000 का डिस्काउंट दे रहे हैं।
इनफिनिक्स के नए स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 1,667 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है।
इनफिनिक्स हॉट 40आई Android 13 पर आधारित XOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 Octa Core प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1612 x 720, टच सैंपलिंग रेट 180Hz, रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है।
यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें पहला 50MP का लेंस और दूसरा AI सेंसर है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसमें लाइव, पोट्रेट और नाइट जैसे कैमरा मोड मिलते हैं।
इनफिनिक्स ने इस मोबाइल फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है। फोन में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। साथ ही, हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language