comscore

Infinix GT 30 Pro 5G की पहली सेल आज होगी लाइव, जानें कीमत और ऑफर

Infinix GT 30 Pro 5G की बिक्री आज से Flipkart पर लाइव होने वाली है। इस स्मार्टफोन पर तगड़े डिस्काउंट के साथ सस्ती ईएमआई मिलेगी। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 12, 2025, 11:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix GT 30 Pro 5G की पहली सेल आज (12 जून 2025) से शुरू होने वाली है। इस फोन को दोपहर 12 बजे से Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इस दौरान फोन पर बैंक डिस्काउंट और किफायती ईएमआई मिलेगी। यही नहीं डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। बता दें कि यह इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन है और इसे पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा गया था। news और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन

Infinix GT 30 Pro 5G Price

Infinix GT 30 Pro को बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। इस फोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि इसका 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 26,999 रुपये में मिल रहा है। अब ऑफर पर आएं, तो इस गेमिंग स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, 950 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI मिल रही है। news और पढें: Infinix XBOOK B15 लैपटॉप दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 31,000 से कम

Infinix GT 30 Pro 5G Specifications

इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए फोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate चिप और 12 जीबी रैम दी गई है। इसमें 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। news और पढें: Infinix Hot 60i 5G: 10,000 से कम में आया AI फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

इस गेमिंग फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसका टच सैम्पलिंग रेट 2160Hz है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i भी लगाया गया है।

अन्य डिटेल

इनफिनिक्स के इस गेमिंग फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर f/1.89 है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, इस हैंडसेट के 13MP के फ्रंट कैमरे से सेल्फी क्लिक की जा सकती है।

इस 5जी स्मार्टफोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसको 45 वॉट फास्ट वायर और 30 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।